Copa America 2024 : कोलंबिया- उरूग्वे मैच के बाद भिड़े दर्शक, एक दूसरे पर बरसाए मुक्के...देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

चार्लोट। कोपा अमेरिका सेमीफाइनल में कोलंबिया के हाथों उरूग्वे की एक गोल से हार के बाद दोनों टीमों के समर्थकों से हाथापाई हो गई जिसमें डारविन नुनेज समेत उरूग्वे के भी कई खिलाड़ी शामिल हो गए। तनावपूर्ण मुकाबले के बाद उरूग्वे टीम की बेंच के पीछे प्रशंसक आपस में भिड़ गए। मैदान पर जमा 50 हजार से अधिक दर्शकों में से 90 प्रतिशत कोलंबिया के समर्थक थे। लेकिन, उरूग्वे के प्रशंसक भी थोड़ी तादाद में पहुंचे थे। 

हाथापाई में दोनों गुटों ने एक दूसरे पर पेय पदार्थ फेंके। इसके बाद नुनेज और उनके साथ भी सीढियों के रास्ते दीर्घा में पहुंच गए। एक वीडियो में दिखाया गया है कि नुनेज कोलंबिया के एक समर्थक को पीट रहे हैं। पुलिस को हालात काबू करने में दस मिनट लगे। माइक से बार बार दर्शकों से बाहर जाने के लिये कहा जा रहा था लेकिन कई दर्शक वहीं डटे रहे।

ये भी पढ़ें : EURO 2024 : स्टॉपेज टाइम में गोल करके नीदरलैंड को हराकर यूरो फाइनल में पहुंचा इंग्लैंड 

संबंधित समाचार