Etawah News: चोरी के दो ट्रैक्टर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार...पुलिस फरार पांच साथियों की तलाश में कर रही छापेमारी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

इटावा में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

इटावा, अमृत विचार। जसवंतनगर थानाक्षेत्र के ग्राम नगला अर्जुन से छह जून को चोरी हुए किसान के ट्रैक्टर को पुलिस ने बरामद कर चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के दो ट्रैक्टर बरामद कर लिए है। पूछताछ में पकडे गए चोर ने घटना में शामिल अपने अन्य साथियों के नाम भी पुलिस को बताए है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। पकडे गए चोर को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।

नगला गांव अर्जुन निवासी दिनेश पुत्र गंगाप्रसाद ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि 6 जून की रात को अपने खेत में महिन्द्रा ट्रैक्टर खडा करके रिश्तेदार श्याम सिंह को ट्रैक्टर के पास लिटा गया था तथा कुछ दूरी पर खेत पर पानी लगाने चला गया। जब वह वापस आया तो जिस स्थान पर ट्रैक्टर खडा किया था वहां से गायब था। 

काफी तलाश की लेकिन टैक्टर का कोई पता नही चला। चोर ट्रैक्टर चुरा ले गए थे। पुलिस ने पीडित किसान की तहरीर के आधार पर टैक्टर चोरी का मामला पंजीकृत करते हुये चोरी की घटना का पर्दाफाश करने के लिये टीम गठित की थी। इसी प्रकार दूसरा टैक्टर दयालपुरा गांव निवासी एक किसान के घर से महिन्द्रा टैक्टर चोरी हुआ था । 

मंगलवार रात्रि में पुलिस ने फुलरई के समीप शंकर ढावे के पास बंद पडे ईट भटटे के पीछे से राजेश कुमार उर्फ सुनील पुत्र भूरे सिंह उर्फ सुभाष चंन्द्र निवासी ग्राम गुदाऊ ठार डॅूमर सिंह थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार करते हुये दोनों महिन्द्रा टैक्टर बरामद किये। 

प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि मंतोष पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम नगला भजन थाना एका जनपद फिरोजाबाद, सत्यप्रकाश पुत्र घासीराम निवासी ग्राम महलई थाना रामगढ जनपद फिरोजाबाद, अभिषेक पुत्र इंन्द्रवीर सिंह निवासी ग्राम किशनपुर थाना निधौलीकला जनपद एटा, लालू उर्फ अजय पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम पिलस्टर थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद, जैकी उर्फ भूरा पुत्र नासिर निवासी ग्राम टिकिया, थाना डिडौली जनपद अमरोहा के नाम उक्त चोरी के घटना में प्रकाश में आये है। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे जिन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आये उन्हे चोरी की घटनाओ में पूर्व में विभिन्न जनपदों से जेल भेजा चुका है। 

चोरी की इस घटना का खुलासा करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रशांत कुमार, अनुज कुमार, बेलाल अहमद, विकास, रविन्द्र आदि पुलिस कर्मियो के नाम प्रमुख है। पुलिस ने पकडे गए चोर को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: घरेलू कलह में मां-बेटी ने खाया जहरीला पदार्थ, एक की मौत...एक की हालत गंभीर, कानपुर रेफर

संबंधित समाचार