हरदोई: बाढ़ से घिरी फसल बचाने पहुंचे युवक की रामगंगा में डूब कर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिले में गर्रा नदी के बाद अब रामगंगा भी उफान पर है। कई इलाकों में खेत और घर बाढ़ के पानी से घिरे हैं। अरवल थाने के बारामऊ निवासी युवक बाढ़ से घिरी अपनी मूंगफली की फसल को बचाने गया था, जहां रामगंगा नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई।   

मिली जानकारी के अनुसार अरवल थाने के बारामऊ निवासी पुतान का छोटा पुत्र उपेश ( 26 वर्षीय) अपने पिता की मौत के बाद भाई के साथ मिलकर खेती करता था। बताया जा रहा है कि उसके खेत में मूंगफली की फसल पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी,लेकिन रामगंगा नदी के उफान से सारी फसल बाढ़ के पानी से घिरी है। शुक्रवार को उपेश अपनी फसल को बचाने के लिए रामगंगा पार कर खेत पर जा रहा था,उसी बीच वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे डूबता हुआ देख कर वहां मौजूद कुछ ग्रामीण उसे बचाने के लिए नदी में कूद पड़े,उनकी तमाम कोशिशों के बाद भी उपेश की पानी में डूबने से मौत हो गई। उपेश शादीशुदा था, उसके दो बेटे हैं। 

ये भी पढ़ें -हरदोई: पाली में अनियंत्रित कार नहर में गिरी, युवक ने मुश्किल से बचाई जान-Video

संबंधित समाचार