प्रयागराज: दबंगों ने बीच सड़क ऑटो चालक को जमकर पीटा, तोड़ दी गाड़ी-पति को बचाने की गुहार लगाती रही पत्नी  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। रविवार को आधा दर्जन बाइक सवारों ने बीच सड़क पर एक ऑटो चालक को उसकी पत्नी और बेटी के सामने लाठी-डंडो से जमकर पीटा। दबंगों ने उसके ऑटो में भी तोड़फोड़ की, पति को बचाने के लिए पत्नी और ऑटो चालक की बेटी लोगों से गुहार लगाती रही लेकिन बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया। दबंग ऑटो चालक को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ कर उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया। 

मिली जानकारी के अनुसार करछना के डीहा गांव का रहने वाला कमलेश खटिक ऑटो चलाता है। रविवार को वह अपनी पत्नी उर्मिला के साथ बेटी को उसके ससुराल छोड़ने घुरपुर जसरा ऑटो से जा रहा था। वह लेप्रोशी चौराहे पर पहुंचा और पानी पीने के लिए एक दुकान पर अपनी ऑटो रोक दी। जिसके बाद वहीं करीब आधा दर्जन हमलावर बाइक से पहुंचे और उसे लाठी-डंडों से पीटने लगे। आधे घंटे तक दबंगों ने बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद चालक को धमकी देते हुए भाग निकले। 

2 (14)

कमलेश के मुताबिक करीब दस साल पहले उसकी बहन की कुछ लोगों ने दुराचार के बाद हत्या कर दी थी। उस दौरान गांव में कुछ लोगों से दुश्मनी हो गई थी। कमलेश के मुताबिक उसे कुछ साल पहले पैर में गोली भी मारी गई थी। कमलेश की पत्नी उर्मिला ने बताया कि मारने वालों को वह नहीं पहचानती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: योगी जी हमारा घर मत तोड़िए.. हम कहां रहेंगे.. कैसे पढ़ेंगे? पंत नगर के बच्चों ने CM से लगाई गुहार

संबंधित समाचार