Education news: पीबी कालेज सहित 11 कालेजों में एससी-एसटी छात्रों को मिल रहा free admission, फ्रीशिप कार्ड से ऐसे करें आवेदन  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह ( रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय, प्रयागराज से सम्बद्ध राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों में एससी, एसटी वर्ग के छात्र - छात्राओं को निःशुल्क प्रवेश दिया जा रहा है। इस तरह जिले के 11 कालेजों में एससी, एसटी वर्ग के छात्रों को स्नातक में निःशुल्क  प्रवेश मिलेगा। पीबीपीजी कालेज सिटी में प्राचार्य प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रवेश समिति की बैठक हुई। 

समिति के संयोजक प्रो. ब्रम्हानंद प्रताप सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के छात्र - छात्राओं को स्नातक के सभी संकायों में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। पात्र एवं सही डाटा वाले छात्रों को निश्शुल्क प्रवेश की सुविधा अनुमन्य होगी। छात्र द्वारा संस्था में प्रवेश लेते ही नियमावली में निर्धारित पात्रता में आने पर छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन करेगा तथा आधार प्रमाणीकरण (ई-के.वाई.सी.) एवं ओ.टी.पी. से सत्यापन के उपरांत आवेदन को फाइनल सब्मिट करेगा। कालेज द्वारा आवेदन अग्रसारित करते ही छात्र निःशुल्क प्रवेश हेतु अर्ह हो जायेगा तथा उसे निर्धारित प्रारूप पर फ्रीशिप कार्ड छात्रवृत्ति पोर्टल से जनरेट हो जायेगा।

प्रो. ब्रम्हानंद ने बताया कि आनलाइन आवेदन अग्रसारित करते समय छात्र की प्रमाणिकता के सम्बन्ध में सावधानी बरतने की जरुरत है। फ्रीशिप कार्ड की वैधता जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति स्तर से आवेदन निरस्त/पेंडिंग होने, पी.एफ.एम. एस. स्तर पर रिस्पांस पेंडिंग होने व पी.एफ. एम.एस.के माध्यम से निरस्त होने पर, छात्र/ संस्थान द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र (हार्ड कापी संलग्नकों सहित) जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति को उपलब्ध न कराने पर अथवा किसी स्तर पर अपात्र पाये जाने पर तथा छात्र द्वारा आनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में अपूर्ण त्रुटिपूर्ण / संदिग्ध विवरण भरने पर उक्त निश्शुल्क प्रवेश की अनुमन्यता स्वतः समाप्त हो जायेगी, ऐसी स्थिति में पाठ्यक्रम में शुल्क की धनराशि को छात्र द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा। छात्रों को निःशुल्क प्रवेश हेतु फ्रीशिप कार्ड निर्धारित प्रारूप पर जनरेट होने के उपरांत विभाग द्वारा छात्र के आधार सीडेड/एन.पी.सी.आई. से मैप्ड बैंक खाते में शैक्षणिक भत्ता एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि आनलाइन अन्तरित होने पर संबंधित संस्था को छात्र द्वारा 07 दिन के भीतर शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराशि जमा करनी होगी। संस्थान में छात्र को निःशुल्क प्रवेश मिलने के पश्चात छात्र व कालेज के मध्य शुल्क जमा करने के सम्बन्ध में अनुबन्ध पत्र (छायाप्रति संलग्न) निष्पादित किया जायेगा। इस वित्तीय वर्ष (2024-25) में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना शुरू कर दी गई है। छात्रों के स्तर से रजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन की प्रक्रिया पोर्टल से शुरू हो गई है। छात्र द्वारा संलग्न प्रारूप के अनुसार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे। रजिस्ट्रेशन फार्म में छात्र द्वारा अनुदानित  शिक्षण संस्थान एवं अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति का चयन किये जाने पर फ्रीशिप कार्ड जनरेशन हेतु नया पेज खुलेगा। छात्र को एक रजिस्ट्रेशन नम्बर भी आवंटित होगा।

वर्जन- 
एससी/एसटी वर्ग के छात्र - छात्राओं को स्नातक के सभी संकायों में निःशुल्क प्रवेश शुरू है। यह प्रवेश पहले आओ,पहले पाओ की दर्ज पर किया जा रहा है। पात्र एवं सही डाटा वाले छात्रों को निःशुल्क प्रवेश की सुविधा अनुमन्य होगी। संस्था में प्रवेश लेते ही नियमावली में निर्धारित पात्रता में आने पर छात्र छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन करेगा व आधार प्रमाणीकरण एवं ओ.टी.पी. से सत्यापन के बाद आवेदन को फाइनल सब्मिट करेगा। आवेदन कालेज से अग्रसारित करते ही छात्र निःशुल्क प्रवेश हेतु अर्ह हो जायेगा तथा उसे निर्धारित प्रारूप पर फ्रीशिप कार्ड छात्रवृत्ति पोर्टल से जनरेट हो जायेगा।  प्रो.अमित कुमार श्रीवास्तव, प्राचार्य - पीबीपीजी कालेज सिटी

ये भी पढ़ें -World Plastic Surgery Day 2024: इस बार खास है विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस, 2300 से अधिक डॉक्टर करेंगे मुफ्त इलाज

संबंधित समाचार