रुद्रपुर: कांट्रैक्ट किलर बनने का सपना देख रहे थे जिगरी दोस्त सुलेमान और मुराद

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। अक्सर युवा अवस्था में पहुंचने के बाद जहां युवा पीढ़ी नौकरी या बिजनेस करने का सपना देखती है। वहीं अधिवक्ता पर गोलीकांड को अंजाम देने वाले शूटर बड़ा कांट्रैक्ट किलर बनने का सपना देख रहे हैं। यही कारण है कि बिलासपुर के अलावा जिले में जितने भी अपराध हुए हैं। उसमें दोनों जिगरी दोस्तों का नाम सामने आया है।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोडके ने बताया कि गिरफ्तार शूटर मुराद से हुई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सुलेमान से उनकी दोस्ती बहुत पुरानी है और दोनों ही जिगरी दोस्त कांट्रैक्ट किलर बनना चाहते हैं। ताकि बड़े गैंगस्टर उनसे संपर्क करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका नाम सामने आए। पूछताछ में यह भी पता चला है कि सिर्फ मुराद पर थाना खजुरिया यूपी में चार और ऊधमसिंह नगर में दो आपराधिक मामले दर्ज है।

इसमें हत्या, लूट डकैती जैसी घटनाएं शामिल हैं। साथ ही दोनों दोस्त ही मिल कर घटना को अंजाम देते है। अधिवक्ता पर गोली कांड, सितारगंज में एक्स क्यूवी लूटकांड भी दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर दिया था। बताया कि पुलिस अभी अपनी तफ्तीश को जारी रखेगी और सुलेमान व मुराद के आपराधिक इतिहास को जानने का प्रयास करेगी। 

संबंधित समाचार