लखनऊ की पहचान भूलभुलैया और शाही हम्माम को इस वजह से किया गया बंद, इस दिन न जायें
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ अपने ऐतिहासिक इमारतों के लिए जानी जाती है। इन इमारतों को देखने के लिए रोजाना हजारों पर्यटक लखनऊ पहुंचते हैं। लखनऊ की पहचान बन चुके इमामबाड़ा स्थित भूलभुलैया बाउली और छोटा इमामबाड़ा स्थित शाही हम्माम व पिक्चर गैलरी पर्यटकों के लिए खासा महत्व रखती हैं।
कहा तो यहां तक जाता है कि बहुत से पर्यटक तो इन्ही जगहों को देखने के लिए विशेष तौर पर लखनऊ पहुंचते हैं। ऐसे में यह खबर उन पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण हैं। 17 जुलाई को इमामबाड़ा स्थित भूलभुलैया, बाउली और छोटा इमामबाड़ा स्थित शाही हम्माम व पिक्चर गैलरी पर्यटकों के लिए बंद रहेगी।
दरअसल, 17 जुलाई को मोहर्रम है। यही वजह है कि इस दिन भूलभुलैया, बाउली, शाही हम्माम और पिक्चर गैलरी को बंद करने का आदेश नगर मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट और हुसैनाबाद एवं सम्बद्ध ट्रस्ट के प्रभारी अधिकारी ने बताया है कि बीते वर्ष की भांति इस बार भी 17 जुलाई यानी की 10 मोहर्रम, 1446 हिजरी को बड़ा इमामबाड़ा स्थित भूलभुलैया और बाउली, छोटा इमामबाड़ा स्थित शाही हम्माम व पिक्चर गैलरी पर्यटकों के लिये बन्द रहेंगे।
