Kanpur News: एडी माध्यमिक की ओर से जारी पत्र में खुलासा: भर्ती घोटाले में DIOS ने बरती लापरवाही, यह है पूरा मामला...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शिक्षक भर्ती घोटाले में तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक की लापरवाही का खुलासा हुआ है। यह खुलासा एडी माध्यमिक की ओर से जांच के बाद जारी पत्र से हुआ है। पत्र में सामने आया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने पैनल में शामिल नौ में पांच शिक्षकों के सत्यापन में लापरवाही बरती है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा कि इस पूरे मामले में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है।

एडी माध्यमिक की फर्जी ईमेल आइडी से जारी नौ शिक्षकों की चयन सूची व पैनल के प्रकरण में एडी माध्यमिक ने पांच शिक्षकों के सत्यापन कार्य में डीआईओएस अरुण कुमार की भूमिका लापरवाहीपूर्ण मानी है। विभाग को भेजे पत्र में एडी माध्यमिक ने कहा कि प्रथमदृष्टया जांच में मौजूदा डीआईओएस ने अपनी जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरती है। 

पैनल सत्यापन को माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर ऑननाइन सत्यापन कराने की बजाय डाक से पत्र भेजना, सत्यापन के लिए व्यक्तिगत प्रयास न करना, रिमाइंडर न जारी करने सहित अन्य बिंदुओं को लेकर डीआईओएस के कार्य को लापरवाहीपूर्ण बताया है। उधर पत्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि एडी माध्यमिक का पत्र उनके संज्ञान में है। पत्र के जवाब में वे साक्ष्यों के साथ अपनी बात रखेंगे। इस पूरे प्रकरण में उनकी कोई संलिप्तता नहीं है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भाजपा नेताओं के बीच छिड़ी रार; एक पक्ष ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर अनशन करने की दी चेतावनी

संबंधित समाचार