Kanpur Dehat: डायरिया की चपेट में आया परिवार; दो बच्चों की मौत, दंपति समेत तीन की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
कानपुर देहात, अमृत विचार। बदलते मौसम में डायरिया की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दंपति समेत तीन की हालत गंभीर है।
रूरा थाना क्षेत्र के गहोलिया में आंतो के संक्रमण और डायरिया से पूरा परिवार संक्रमित हो गया। जिससे विद्या (3) की घर पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अंजली (11) की जिला अस्पताल में मौत हो गई।
ईएमओ डा निशांत पाठक ने बताया कि रमेश (27) और उसके सात वर्षीय पुत्र सत्यम जिला अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि रमेश की पत्नी अकबरपुर के अनंतराज नर्सिंग होम में भर्ती है। वहीं रमेश की मां और एक 5 साल का लड़का घर पर हैं।
