लखनऊः डग्गामारी पर कसा शिकंजा तो बढ़े रोडवेज बसों में यात्री, हर दिन हो रहा करोड़ों का फायदा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: सरकार की ओर से लगातार अनफिट वाहनों के लिए चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नियमों का उल्लंघन कर दौड़ रहे डग्गामार, अवैध और अनफिट वाहन परिवहन विभाग के निशाने पर हैं। परिवहन विभाग के शिकंजा कसने से रोडवेज की बसों में दो लाख यात्री बढ़ गए हैं। इससे परिवहन निगम की रोजाना दो करोड़ रुपए आय बढ़ गई है।

परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक अजीत कुमार सिंह ने बताया कि 14 जुलाई के बाद निगम को तीन से चार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई है। यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। अभियान लगातार चले तो 50 से 60 करोड़ रुपये तक अधिक आय होगी। 14 जुलाई को 13.5 करोड़, पन्द्रह जुलाई को 16 करोड़ 80 लाख, 16 जुलाई को 18 करोड़ 42 लाख रूपये की आय हुई है। बिना परमिट, बिना फिटनेस संचालित वाहनों से परिवहन निगम को नुकसान उठाना पड़ता है। अंतरराज्यीय और अंतरनगरीय प्राइवेट बसें अत्यधिक संख्या में संचालित हो रही है, जो परिवहन निगम की आय में सेंध लगाती हैं। एमडी परिवहन निगम ने अभियान के दृष्टिगत 16 और 19 जुलाई को होने वाली प्रादेशिक समीक्षा बैठक स्थगित कर दिया है। अधिकारियों को निगरानी रखने के लिए निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ेः केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा से की मुलाकात

संबंधित समाचार