Fatehpur Crime: युवक का खेत में पड़ा मिला शव...परिजनों ने ससुरालियों पर पीट-पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर, अमृत विचार। किशनपुर थाना क्षेत्र के महावतपुर असहट ससुराल आए युवक का शव बुधवार सुबह गांव से दो सौ मीटर दूर खेत पर मिलने से सनसनी फैल गई। परिजनों ने पत्नी समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है।

असोथर थाना के केवटरा मजरे सातों जोगा निवासी 25 वर्षीय अमित निषाद की शादी पांच साल पहले किशनपुर के महावतपुर असहट निवासी सुमन के साथ हुई थी। शादी के एक साल बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा। इससे पत्नी मायके में रहने लगी थी। उसने पति और उसके परिजनों पर दहेज उत्पीड़़न का केस दर्ज करा रखा था। 

चार साल की बेटी चांदनी मां सुमन के साथ रहती थी। मंगलवार शाम अमित अपनी ससुराल पड़ोसी के घर बरहों कार्यक्रम में शामिल पहुंचा था। बरहों में न पहुंचकर वह पत्नी के पास चला गया, जहां विवाद शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि अमित शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था। देर रात करीब 10 बजे वह लापता हो गया। अमित के परिजनों तक भी सूचना पहुंच गई थी। 

पिता और चाचा महावतपुर असहट गांव आकर अमित की खोजबीन कर रहे थे। उधर पत्नी सुमन ने रात थाने पहुंचकर मारपीट की शिकायत की। पुलिस ने गांव पहुंचकर खोजबीन की पर पता न चलने पर लौट आई थी। बुधवार सुबह अमित का शव खेत में पड़ा मिला। पिता विजय बहादुर पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। थाना प्रभारी हेमंत मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: बेटे को लेकर 30 घंटे से ससुराल के गेट पर बैठी महिला; ससुरालियों की बेरूखी कायम, नहीं खोला गेट

संबंधित समाचार