Hamirpur News: संपत्ति के विवाद में अधेड़ की हत्या; भाई व भतीजों ने ईंट और लाठी से पीटकर उतारा मौत के घाट
हमीरपुर (मुस्करा), अमृत विचार। थानाक्षेत्र के गहरौली गांव में मकान और संपत्ति के पुराने विवाद को लेकर खून के रिश्तों को तार-तार करते हुए भाई और भतीजे ने ईंट और लाठी से अपने ही भाई को मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थानाक्षेत्र के गहरौली गांव निवासी भैरम प्रजापति ने बताया कि करौंदा बाबा नाले के पास रोज की भांति वह और उसका भाई दशाराम खेतों की रखवाली कर अपने जानवर चरा रहे थे। तभी दोपहर करीब 2:30 बजे उसके भतीजे महेश, रमेश और उसका पिता सरजू तीनों ने मिलकर आते ही दशाराम (55) को ईंट और लकड़ी के जरी से कुचल कुचल कर हत्या कर दी और मौके से भाग गए।
बताया कि मृतक चार भाई थे, दूसरे नंबर के भाई हरनाम के कोई औलाद नहीं है और उसी की जमीन और मकान संपत्ति को लेकर ही मुख्य विवाद था। ग्रामीणों द्वारा सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर शशि कुमार पांडे स्टाफ पुलिस क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फील्ड यूनिट टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है।
शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर मृतक की पत्नी गंगिया प्रजापति ने बताया कि घरेलू व जमीन संबंधी विवाद के कारण पति की लाठी-डंडों से मारकर हत्या कर दी गई। बंटवारे को लेकर एक साल पूर्व मारपीट करने पर मृतक रमेश ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
