Kanpur: पीआरडी जवान ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, इस वजह से था परेशान...परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में पीआरडी जवान ने पत्नी वियोग के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि पति से विवाद होने के बाद पत्नी मायके चली गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव निवासी कुंवरलाल पुत्र मूलचंद उम्र 39 वर्ष ने गुरुवार सुबह 9 बजे जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई। परिजनों द्वारा उन्हें सीएचसी घाटमपुर ले जाया गया, जहां चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। 

परिजनों ने बताया कि मृतक की पत्नी विवाद के चलते मायके चली गई थी, जिससे मृतक कुंवरलाल परेशान था। लिहाजा उसने सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जब तक उसे अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Unnao Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलटी; तीन की मौत, तीन की हालत गंभीर

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD