Kannauj: कार ने स्कूटर में मारी टक्कर; भांजे की मौत, मामा गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने हाईवे पर शव रखकर किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

ग्रामीणों ने चालक समेत तीन लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौपा

कन्नौज, अमृत विचार। अनियंत्रित कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना में किशोर की मौत हो गई जबकि मामा घायल हो गया। दुर्घटना करनपुर गांव के निकट स्थित हाईवे कट के पास हुई। परिजनों ने हाईवे पर शव रख कर जाम लगा दिया। पुलिस को जाम खुलवाने के लिये लाठी भांजनी पड़ी। सूचना पर एएसपी ने मौके पर पहुंच कर जाम खुलावाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा। मृतक अपने माता पिता का एकलौता पुत्र था।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के गांव नौरंगपुर नगरिया निवासी विवेक कुमार (17) पुत्र जवाहरलाल सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर स्थित ननिहाल आया था। गुरुवार को उसे छोड़ने के लिये मामा मनीष कुमार पुत्र लक्ष्मण सिंह स्कूटी पर बैठा कर जा रहे थे। वह स्कूटी लेकर करनपुर से पहले हाईवे कट के निकट पहुंचे और कार आने पर खड़े हो गये। इसी दौरान अनियंत्रित कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी और पलट गई। 

दुर्घटना की जानकारी पर निकट गांव के लोग मौके पर पहुंचे गये। मामा व भांजे को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने जांच के बाद विवेक को मृत घोषित कर दिया। घायल मामा को भर्ती कर उपचार किया गया। उधर कार पलटने के बाद चालक समेत सवार तीन लोगों को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने कार सवार लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया।

वहीं जिला अस्पताल में विवेक की मौत की जानकारी पर परिजन शव लेकर चले आये। इसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर शव रख कर हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने पर भी शव नहीं उठने दिया। परिजन समाज कल्याण मंत्री को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। हाईवे पर जाम लगने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। 

सीओ कमलेश कुमार व कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा के समझाने पर भी जब लोग नहीं माने और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे तो पुलिस को भी लाठी चार्ज करनी पड़ी। इससे वहां पर भगदड़ मच गई। जानकारी पर एएसपी डॉ. संसार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मामले में पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पीआरडी जवान ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, इस वजह से था परेशान...परिजनों में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण