Kanpur: जिले में हादसे रोकने के लिए खुले बोरवेल होंगे बंद; कुओं का भी बन रहा है डाटा, आपदा प्रबंधन विभाग ने शुरू किया सर्वे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। जिले में खुले पड़े सभी बोरवेल जल्द बंद कराए जाएंगे। इसके लिए शासनादेश जारी होने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग जिले में खुले सभी बोरवेल का डाटा एकत्र करने में जुट गया है। इसके साथ ही ऐसे कुएं भी चिह्नित किए जा रहे हैं, जो काफी समय से सूखे पड़े हैं।  
 
बारिश होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में खेल-खलिहान और रास्ते जलमग्न हो जाते हैं। आवागमन में सड़क तक नहीं दिखाई देती हैं, इससे अक्सर हादसे होते हैं। एडीएम वित्त राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुले बोरवोल में कई बार बच्चों के गिरने के हादसे सामने आए हैं। ऐसे हादसों को रोकने के लिए खुले बोरवोल बंद कराने का आदेश दिया गया है। बोरवेल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सभी प्रकार के कुएं भी सूचीबद्ध किए जा रहे हैं। 

जो कुंए पानी दे रहे हैं, उन्हें चिह्नित कर जाली से कवर किए जाने की योजना है। जो कुएं सूखे पड़े हैं और क्षेत्र के लोग उनका उपयोग नहीं करते हैं, ऐसे कुएं हादसों की संभावना रोकने के लिए बंद कराए जा सकते हैं। एडीएम वित्त ने बताया कि बिल्हौर, घाटमपुर, महराजपुर, बिधनू, सचेंडी समेत सभी ग्रामीण व शहर के आउटर क्षेत्र, जहां बोरवोल लगे हैं, उनका डाटा एकत्र करने के आदेश दिए गए हैं। बोरवेल के साथ सूखे व पानी देने वाले कुएं का भी डाटा एकत्र कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Exclusive: कानपुर में एक कॉल पर ठीक होंगे बिजली फॉल्ट, कैब बुकिंग की तरह मिनटों में आएगी केस्को की मरम्मत गैंग, एप से होगी मॉनीटरिंग

 

संबंधित समाचार