Kanpur: माइक्रोसॉफ्ट अटका तो निवेशकों को भी लगा तगड़ा झटका, शहर के निवेशकों की संपत्ति में इतने रुपये की कमी का अनुमान...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शेयर बाजार खुला तो तेजी के साथ अपने उच्चतम स्तर पर लेकिन कुछ ही मिनटों में बिकवाली आनी शुरू हो गई। ट्रेडर्स इसे समझ पाते तब तक माइक्रोसॉफ्ट आउटेज ‘क्राउडस्ट्राइक’ के कारण कई शेयर ब्रोकर्स के प्लेटफार्म पर लेनदेन बाधित होने लगा और थोड़ी ही देर में पूरी तरह से बंद हो गया, जो कि कई घंटों बाद दोबारा शुरू हो पाया। 

इस कारण बाजार खुलते ही जिन ट्रेडर्स ने डे ट्रेडिंग के लिए खरीदारी करके पोजीशन बनाई या फिर जिन्होंने कॉल ऑप्शन खरीदा, वे ट्रेडिंग बाधित होने से उसे बेच नहीं पा रहे थे, वहीं शेयर बाजार लगातार नीचे जा रहा था। ट्रेडर्स अपनी नजरों के सामने घाटा बढ़ता देखकर बेचैनी होने के बावजूद कुछ कर नहीं पा रहे थे। 

इस टेक्निकल गड़बड़ी के कारण ब्रोकर्स भी असहाय नजर आए। ऐसा नहीं कि सारे ट्रेडर्स को नुकसान हुआ, इसी दौरान कई ट्रेडर्स का मुनाफा भी बढ़ा। जिन ट्रेडर्स ने शार्ट पोजीशन बना रखी थी या फिर पुट ऑप्शन खरीद रखा था, उन्हें बाजार गिरने से फायदा  हुआ लेकिन ऐसे ट्रेडर्स की संख्या कम थी। आर्थिक विशेषज्ञ राजीव सिंह के अनुसार शेयर बाजार में चौतरफा बिकवाली के चलते शहर के निवेशकों की संपत्ति में करीब 1400 करोड़ रुपये की कमी का अनुमान है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: जिले में हादसे रोकने के लिए खुले बोरवेल होंगे बंद; कुओं का भी बन रहा है डाटा, आपदा प्रबंधन विभाग ने शुरू किया सर्वे

 

संबंधित समाचार