बरेली कॉलेज में स्नातक की 66 फीसदी सीटें फुल...सिर्फ 1516 बचीं, 2964 सीटों पर हुए प्रवेश
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक प्रथम वर्ष बीए, बीएससी और बीकॉम की 76 फीसदी सीटों पर प्रवेश हो गए हैं और सिर्फ 34 फीसदी सीटें रह गई हैं। इनमें भी अधिकांश सीटें बीएससी गणित और बीकॉम की हैं, इनमें सीटों से कम ही आवेदन आए हैं। वहीं जीव विज्ञान और बीए की काफी कम सीटें ही बची हैं और अभी तृतीय मेरिट के प्रवेश हो रहे हैं।
मुख्य प्रवेश नियंत्रक प्रो. वंदना शर्मा ने बताया कि कॉलेज में बीए, बीएससी जीव विज्ञान, बीएससी गणित और बीकॉम की 4480 सीटें हैं। इनमें बीए की 1840 सीटों में 1432 पर प्रवेश हो गए हैं और 408 बची हैं। इसी तरह बीकॉम की 1040 सीटों में से 594 पर प्रवेश और 446 शेष, बीएससी जीव विज्ञान की 720 सीटों में 527 पर प्रवेश और 193 शेष और बीएससी गणित की 880 सीटों में 441 पर प्रवेश और 469 शेष रह गई हैं।
बीबीए की तीसरी मेरिट जारी
बरेली कॉलेज ने बीबीए प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए तीसरी मेरिट जारी कर दी है। मेरिट में शामिल छात्रों को 22 और 23 जुलाई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक विभाग में पहुंचकर प्रवेश लेना होगा। इसके अलावा बीसीए और बीकॉम ऑनर्स की मेरिट में शामिल छात्र जो प्रवेश लेने से छूट गए हैं, उन्हें 21 जुलाई को प्रवेश का अंतिम मौका दिया जाएगा। तीसरा मेरिट इंडेक्स ओपन-72.636-71.600, सामान्य महिला-66.423-64.213, ओबीसी-67.485-65.031, ओबीसी महिला-63.190-62.372 रहा है। एससी, एसटी, एफएफ, डीएफ, पीएच और ईडब्ल्यूएस के सभी छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में छात्राएं 25 तक लें प्रवेश
बरेली, अमृत विचार: रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में बीए, बीएससी गणित और बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश् के लिए जिन छात्राओं ने आवेदन किया है, वह 22 से 25 जुलाई तक महाविद्यालय में साक्षात्कार में उपस्थित होकर प्रवेश जरूर ले लें। छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड कर महाविद्यालय में जमा कर सकती हैं।
