यूपी का पहला उच्च संस्थान बना लखनऊ विश्वविद्यालय, टॉप 100 में 47 वां स्थान 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय को वेबमेट्रिक्स रैंकिंग 2024 जुलाई संस्करण में देश के शीर्ष 100 उच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल किया गया है। विश्वविद्यालय को पूरे देश के हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन में 98वां और विश्वविद्यालयों में 47वां स्थान प्राप्त हुआ है। वेबमेट्रिक्स रैंकिंग में जगह बनाने वाला लखनऊ विश्वविद्यालय प्रदेश का एकमात्र राज्य विश्वविद्यालय है।

31 हजार संस्थानों के मूल्यांकन के बाद मिलती है रैंक

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्व के विश्वविद्यालयों की वेबमेट्रिक्स रैंकिंग साइबरमेट्रिक्स लैब की एक पहल है। यह स्पेन के कॉन्सेजो सुपीरियर डी इंवेस्टिगेशियन्स साइंटिफिकस (सीएसआईसी) से जुडा एक रिसर्च ग्रुप है।
उन्होंने कहा कि दुनिया भर के 31,000 से अधिक उच्च शिक्षा संस्थानों का मूल्यांकन करने के बाद वेबमेट्रिक्स रैंकिग प्रदान की जाती है। कुलपति के मुताबिक एलयू अब देश का एक अग्रणी शैक्षणिक संस्थान बन गया है। यहां एनईपी 2020 कार्यान्वयन, यूजी कार्यक्रम में चौथे वर्ष का पहला बैच, क्रेडिट ट्रांसफर, कई प्रविष्टियां और पहला एक वर्षीय पीजी कार्यक्रम है।

यूजीसी में प्रथम और एनआईआरएफ रैकिंग में भी शामिल
लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक ए प्लस प्लस मान्यता, यूजीसी प्रथम श्रेणी विवि का दर्जा, एनआईआरएफ रैंकिंग आदि पाने वाला यूपी का पहला राज्य विश्वविद्यालय होने का श्रेय है। कुलपति का कहना है कि यह रैंकिंग हमारे संकाय, छात्रों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। यह हमारे शैक्षणिक कार्यक्रमों, शोध पहलों और सामुदायिक आउटरीच को बढ़ाने के हमारे निरंतर प्रयासों को दिखाता है।

यह भी पढ़ेः निर्माण में अनियमितता, प्रिंसिपल हुई निलंबित, गंदे मिले स्कूल के कक्ष

संबंधित समाचार