अयोध्या जिलाधिकारी का आदेश-गांवों में एक दिन कैंप करें अधिकारी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। नवागत जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह का पहला तहसील दिवस सोहावल में रहा। जहां उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरण नैय्यर साथ सोमवार को शिकायत सुनी और अधीनस्थ विभागीय कर्मचारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। मौके पर कुल आई 150 शिकायतों में 8 का मौके पर  निस्तारण करा दिया गया।
   
जिला अधिकारी ने कहा जिला और ब्लॉक स्तर के सभी अधिकारी, कर्मी समन्वय बनाए और समय तय कर एक दिन गांव में कैंप करें जनता की सुने और समस्याओं का मौके पर निदान करें। जिसमें शिक्षा, विकास, स्वास्थ, आंगनबाड़ी से जुड़े कार्यकर्ता शामिल हों।

ड्योढ़ी बाजार निवासी उदयराज, राम नारायन के साथ दर्जन भर महिलाओं ने पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जेदार द्वारा निर्माण की शिकायत दर्ज कराई। इस पर उन्होंने टीम बनाकर निस्तारण का निर्देश दिया। 23 साल से दाखिल खारिज न होने की शिकायत रौनाही की फिरदौस खान ने की तो मंगलसी के राम गनेश वर्मा ने अपने बैनामे की भूमि पर जबरन विपक्षियों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की जिसकी जांच के निर्देश दिए गए है।

इस अवसर पर प्रांगण में डीएम ने दो पौधे भी रोपित किए और सोहावल चौराहा, रेलवे फाटक, का सड़क जाम समाप्त कराने का भरोसा दिया है। उप जिला अधिकारी, अशोक कुमार सैनी, तहसीलदार विनोद चौधरी, सीएमओ, डॉ संजय जैन, आईएएस अरुण कुमार सिंह विभागीय अधिकारी, राजस्व कर्मी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें -Sawan 2024: पहले सोमवार पर लोधेश्वर महादेवा में बड़ी संख्या में उमड़े भक्त, जलाभिषेक कर की मनवांछित फल की कामना

संबंधित समाचार