कैसरगंज के रोजगार सेवकों ने ब्लॉक कार्यालय पर लगाया ताला, मानदेय न मिलने पर किया प्रदर्शन
कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज ब्लॉक के रोजगार सेवकों ने मानदेय न मिलने से नाराज होकर ब्लॉक कार्यालय में ताला जड़ दिया। सभी का कहना है कि कई बार पत्र देने के बाद उन्हें मानदेय नहीं दिलाया जा रहा है।
कैसरगंज ब्लाक क्षेत्र में बड़ी संख्या में ग्राम रोजगार सेवकों की तैनाती है। इन सभी को कई माह से वेतन नहीं मिल रहा है। सोमवार को ब्लाक कार्यालय के सामने एकत्र हुए सेवकों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कई महीनों से मानदेय नहीं मिलने के कारण उनके परिवारों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ब्लाक अधिकारियों से बातचीत में भी कोई समाधान नहीं निकलने पर सेवकों ने यह कदम उठाया। प्रदर्शन कर रहे ग्राम सेवकों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो और उग्र आंदोलन के लिए उन्हें बाध्य होना पड़ेगा उन्होंने शासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि उनके बकाया मानदेय का भुगतान हो सके। प्रदर्शन में ब्लाक अध्यक्ष बृजेन्द्र प्रताप सिंह रवि शेखर , नीतेश सिंह, राजित राम , अखिलेश कुमार, पवन कुमार, सुखदेव प्रसाद, मनीष कुमार, वीरेंद्र प्रताप, प्रेम प्रकाश ,बृजलाल,सुमन पटेल ,प्रज्ञा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या जिलाधिकारी का आदेश-गांवों में एक दिन कैंप करें अधिकारी
