रुद्रपुर: व्यापारी से हाथापाई कर लूटी 11 हजार की नगदी, काशीपुर हाईवे पर हुई घटना
रुद्रपुर, अमृत विचार। काशीपुर हाईवे पर कार सवार बदमाशों ने व्यापारी को रोक कर हाथापाई की और 11 हजार रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार भूत बंगला निवासी अनीश मियां ने बताया कि वह रुद्रपुर में व्यापार करते हैं और अक्सर कारोबार के सिलसिले में बाहर आना-जाना पड़ता रहता है। बताया कि सोमवार की दोपहर 12 बजे वह काशीपुर हाईवे स्थित लंबाखेड़ा के समीप पेट्रोल पंप पर जाने के लिए कार मोड़ रहे थे। इस बीच अचानक कार संख्या यूके-06एए-0013 में सवार दो युवक आए और हाथापाई शुरू कर लगे।
आरोप था कि हमलावरों ने जेब में रखी 11 हजार रुपये की नगदी भी लूट ली और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आरोपों की पुष्टि करने में जुट गई है। जल्द ही मामले पर्दाफाश किया जाएगा।