IND vs SL : श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, जानें वनडे और टी20 सीरीज का शेड्यूल...VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पाल्लेकल। नये मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम कोलंबो के रास्ते यहां पहुंच गई, जिसका गर्मजोशी से स्वागत किया गया । पंद्रह सदस्यीय भारतीय टीम सहयोगी स्टाफ के साथ सोमवार को मुंबई से रवाना हुई। इससे पहले गंभीर और चयन समिति के प्रमुख अजित अगरकर ने मीडिया को संबोधित किया था। कोलंबो में कुछ देर रुकने के बाद टीम सीधे पाल्लेकल पहुंच गई। 

भारतीय टीम के साथ गौतम गंभीर का हेड कोच के रूप में पहला दौरा है। श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 3 मैचों की टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी। पहले टी20 सीरीज़ खेली जाएगी और फिर वनडे सीरीज़ का आगाज़ होगा।

भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और वनडे श्रृंखला खेलनी है। पहला टी20 मैच 27 जुलाई को खेला जायेगा जबकि बाकी दो 28 और 30 जुलाई को होंगे। भारतीय टीम दो, चार और सात अगस्त को तीन वनडे खेलेगी। बीसीसीआई ने एक्स पर लिखा, मुंबई से कोलंबो के रास्ते पाल्लेकल। टीम इंडिया श्रीलंका पहुंची।

ये भी पढ़ें : भारतीय कुश्ती में घटी घटनाओं से बहुत दुखी हूं, पर ओलंपिक में दो पदक की उम्मीद :योगेश्वर दत्त 

 

 

संबंधित समाचार