पीलीभीत: चौकी पहुंचे सभासद ने दरोगा-सिपाही से की अभद्रता, वर्दी और अभिलेख फाड़े

पीलीभीत: चौकी पहुंचे सभासद ने दरोगा-सिपाही से की अभद्रता, वर्दी और अभिलेख फाड़े
demo image

पीलीभीत, अमृत विचार। शराब के नशे में धुत होकर सिफारिशी बनकर असम चौकी पहुंचे नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के सभासद ने पुलिस पर पहले रौब झाड़ा। इसके बाद दरोगा-सिपाही से अभद्रता शुरू कर दी। समझाने के बाद भी नहीं माना और मारपीट कर अभिलेख फाड़ दिए। पुलिसकर्मियों की वर्दी भी फट गई। सख्ती करते हुए पुलिस ने सभासद को पकड़ लिया। साथ ही अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। सिपाही की ओर से आरोपी सभासद पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, हमला करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 
 
मामला बुधवार रात करीब 10 बजे का है। पुलिस के अनुसार असम चौकी पर नगर पंचायत नौगवां पकड़िया के सभासद अल्ताफ हुसैन पुत्र अहमद हुसैन  एक मामले में सिफारिश लेकर चौकी पर पहुंचा। उस वक्त चौकी पर दरोगा हिमांशु,  सिपाही चंद्रमणी मौजूद थे। आरोप है कि सभासद शराब के नशे में धुत था। चौकी पर  पहुंचते ही पहले सिपाही चंद्रमणि से अभद्रता की। जब दरोगा ने समझाने का प्रयास किया तो उनसे भी भिड़ गया।

आरोप है कि सभासद ने चौकी पर रखे सरकारी अभिलेख फेंकते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब पकड़ने का प्रयास किया तो उसने दरोगा और सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी। इसमें सिपाही मामूली रुप से चोटिल हो गया। चौकी पर हंगामा देखकर मौके पर भीड़ लग गई। चौकी पर मौजूद लोगों की मदद से आरोपी सभासद को पकड़ा।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी मनवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आरोपी सभासद अल्ताफ हुसैन को हिरासत में ले लिया। मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को देने के बाद सिपाही चंद्रमणि ने सुनगढ़ी थाने में सभासद के खिलाफ  एफआईआर दर्ज कराई। इंस्पेक्टर सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी नगर पंचायत नौगवां पकड़िया का सभासद है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।