बहराइच: नल के हत्थे में दबकर कटी छात्र की अंगुली, प्रधान शिक्षक निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

शिक्षक ने घटना भी छिपाई, शिकायत पर हुई कार्रवाई  

बहराइच, अमृत विचार। कैसरगंज के प्राथमिक विद्यालय तौकलपुर में कक्षा तीन के छात्र की नल के हत्थे में दबकर कटी अंगुली के मामले में शनिवार को प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। बीईओ की जांच में अमानवीय कृत्य सामने आने पर बीएसए ने यह कार्रवाई की है। आरोपित को दूसरे विद्यालय में संबद्ध कर दिया गया है। वहां दूसरे शिक्षकों की तत्काल तैनाती भी कर दी गई है।

प्राथमिक विद्यालय तौकलपुर में कक्षा तीन के छात्र देवा की पिछले दिनों नल के हत्थे में दबकर अंगुली कट गई थी। आरोप है कि कटी अंगुली को प्रधान शिक्षक इकरार अहमद ने होल से निकाल कर खेत में फेंक दिया था। खून से लथपथ छात्र को दूसरे के साथ बिना इलाज कराए घर भेज दिया गया था। कक्षा चार में पढ़ रहे घायल छात्र का भाई जब छुट्टी के बाद कटी अंगुली लेकर अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने बताया कि काफी देर हो गई है, अब अंगुली जुड़ नहीं पाएगी। 

पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी लिखित शिकायत बीएसए के यहां दर्ज कराई थी। मामले की जांच बीईओ कैसरगंज को सौंपी गई थी। जांच में पूरे प्रकरण में प्रधान शिक्षिक का अमानवीय कृत्य सामने आने पर निलंबित कर दिया गया है। उन्हें प्राथमिक विद्यालय गोड़ियनपुरवा में संबद्ध कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि सिर्फ 35 बच्चे ही नामांकित हैं। इनमें कई बच्चों व अभिभावकों का ब्योरा पोर्टल पर भी दर्ज नहीं किया गया है। प्रधान शिक्षक की घोर लापरवाही पर कार्रवाई की गई है।

अमानवीय कृत्य
अमानवीय कृत्य के चलते प्रधान शिक्षक को निलंबित किया गया है। कटी अंगुली समय रहते चिकित्सक के पास ले जाया जाता तो शायद छात्र की अंगुली बच जाती। मामले की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है-आशीष सिंह, बीएसए

ये भी पढ़ें- बहराइच: रिसिया सीएचसी अधीक्षक, नौ आशा और फखरपुर के सीएचओ को हटाने के निर्देश

संबंधित समाचार