अमेठी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक अन्य गंभीर
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमेठी कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगलराम नगर का रहने वाला महेश प्रजापति (21) शनिवार रात लगभग नौ बजे मुसाफिरखाना आया हुआ था, जहां रोडवेज बस ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
इस घटना में महेश और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों घायलों को मुसाफिरखाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके दोस्त को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल, सुल्तानपुर रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार, टक्कर मारने वाली बस को कब्जे में ले लिया गया है। मुसाफिरखाना के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि महेश के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें:-IND vs SL T20 2024: भारत ने श्रीलंका को 43 रन से हराया, श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई