वाराणसी: आज भी जारी रहेगी होटलों को गिराने की कार्रवाई, ADM का होटलकर्मी को सिर से मारने का वीडियो वायरल-अखिलेश ने उठाया सवाल
वाराणसी, अमृत विचार। मानकों के विपरीत संचालित होने वाले सील किये गए बनारस कोठी और रिवर पैलेस होटल गिराने की कार्रवाई आज भी जारी रहेगी। वहीं शनिवार को एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बहस कर रहे होटलकर्मी को अपने सिर से मार दिया। चोट इतनी जबरदस्त थी कि होटलकर्मी के मुंह से खून निकल आया। इसको लेकर शहर के लोगों में काफी रोष है। बता दें कि के वीडीए उपाध्यक्ष के अनुसार साल 2015 में दोनों होटल सील किए थे। इसके बाद भी होटल का संचालन करने पर एफआईआर कराई गई। इस बीच दूसरे होटलों के नाम पर बुकिंग कर इन दोनों होटलों में पर्यटकों को ठहराया जाता है।
शनिवार को बुलडोजर और मजदूरों को लगाकर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। होटल मालिक और उनके परिवार के अधिकारियों से बहस भी हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। होटल के मालिक मोहम्मद फारूक खां ने कहा कि एक होटल का नक्शा 1999 और दूसरे होटल का 2012 में पास है। होटल चलाने का लाइसेंस भी है। 2014 में इस क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने व्यवसायिक नक्शा पास करने का आवेदन किया था।
वहीं दूसरी तरफ वीडीए के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के अनुसार मोहम्मद फारूक खां ने बुद्ध विहार काॅलोनी में दो होटल का निर्माण कराया। स्वीकृत क्षेत्रफल से अधिक क्षेत्रफल पर निर्माण करने, सेट बैंक कवर करने, वरुणा किनारे महायोजना-2031 में नियत ग्रीन बेल्ट में निर्माण करने, बहुमंजिला निर्माण बेसमेंट, ग्राउंड और 5 तल का अशमनीय निर्माण होने के कारण ध्वस्तीकरण आदेश पारित है।
वायरल हो रहा वीडियो, अखिलेश यादव ने उठाया सवाल
वाराणसी में होटलों के ध्वस्तीकरण के दौरान एडीएम सिटी के होटल कर्मचारी को सिर से टक्कर मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शेयर कर सवाल उठाया है। अखिलेश ने लिखा- उप्र भाजपा सरकार के अधिकारियों ने यूपी के प्रतीक्षारत क्योटो में शुरू किया अपने तरह का अनोखा फ़्री स्टाइल हेड स्ट्राइक ओलम्पिक गेम। इस खेल में प्रदेश सरकार कौन सा मेडल देती है, ये देखना बाक़ी है। इनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की जाएगी, ये बात इस पर निर्भर करेगी कि ये किस खेमे के हैं।
ये है देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र में प्रशासन का अमृतकाल।
उप्र भाजपा सरकार के अधिकारियों ने यूपी के प्रतीक्षारत क्योटो में शुरू किया अपने तरह का अनोखा फ़्री स्टाइल हेड स्ट्राइक ओलम्पिक गेम। इस खेल में प्रदेश सरकार कौन सा मेडल देती है, ये देखना बाक़ी है। इनके ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई की जाएगी, ये बात इस पर निर्भर करेगी कि ये किस खेमे के… pic.twitter.com/WQVZ8wJMCJ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 27, 2024
ये भी पढ़ें -मेनका गांधी ने सुल्तानपुर से सपा सांसद के निर्वाचन के खिलाफ HC का किया रुख, 43174 वोटों से हारी थीं चुनाव
