बरेली: स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, एसडीएम सदर बोले- इनका गलत दिशा में प्रयोग न करें

बरेली: स्मार्ट फोन पाकर खिले छात्र-छात्राओं के चेहरे, एसडीएम सदर बोले- इनका गलत दिशा में प्रयोग न करें
केशलता कॉलेज/स्कूल ऑफ नर्सिंग में एएनएम तथा पैरामेडिकल के 54 छात्र-छात्राओं को दिए गए स्मार्ट फोन।

बरेली, अमृत विचार। केशलता कॉलेज/स्कूल ऑफ नर्सिंग में एएनएम तथा पैरामेडिकल के 54 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि एसडीएम सदर गोविंद मौर्य के साथ संस्थान के अध्यक्ष डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, निदेशक डॉ. लता अग्रवाल, केशलता अस्पताल के निदेशक गोपाल अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि स्मार्टफोन देने का उद्देश्य कौशल को निखरना है। अत: इसे गलत दिशा में प्रयोग न कर अपने भविष्य को संवारने में करें।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. ऋषभ कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र खंडेलवाल, डॉ. पंकज मिश्रा, प्राचार्य डॉ. प्रतिभा मनोहरम बी, डॉ. अरविंद जांगिड़, डॉ. सुनील, हिमांशु पाल, दीपाली, झिलिक, कमलेश कुमार, तनु गुप्ता, सरिता, रॉबिन पॉल, पवन कुमार, रमन गंगवार, शिवानी चौहान आदि उपस्थित रहे।

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...