Kannauj: इत्र फैक्ट्री में चोरी: पुलिस ने तीन आरोपियों को माल समेत किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कन्नौज, अमृत विचार। इत्र कारखाने का ताला तोड़ कर चोरी करने वाले दो चोरों व चोरी का माल ले जाने वाले आटो समेत चालक को पुलिस ने 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी ने सामान देख कर कहा कि उसका यही माल है, जो चोरी हुआ था।

27 जुलाई की रात्रि मौसमपुर मौरारा मकरंदनगर में स्थित इत्र फैक्ट्री में दीवार फांद कर कमरे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने फैक्ट्री में रखे सामान की चोरी कर लेने के सम्बन्ध में पदम कुमार गुप्ता पुत्र शांति स्वरूप गुप्ता निवासी मौसमपुर मौरारा की तहरीर पर थाना कन्नौज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 

चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने खास सूचना पर कोतवाली कन्नौज की पुलिस टीम के साथ तत्काल कार्रवाई करते हुये निकट लगे सीसीटीवी कैमरों व अन्य तरह के साक्ष्य एकत्र करते हुए 29 जुलाई को एफएफडीसी के सामने जंगल से चोरी के आरोपी गोलू उर्फ विपिन दुबे पुत्र विजय कुमार दुबे निवासी गदनपुर बड्डू मकरन्द नगर व दो किशोरों को गिरफ्तार कर चोरी गये माल सात सरपोश (तांबे के ढ़क्कन) व तांबे के दो भभका बरामद किये गये। 

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय भेजा। आरोपियों के पास से एक आटो भी बरामद किया गया है जिससे आरोपी चोरी का सामान लाद कर ले गये थे। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी जय प्रकाश शर्मा, दरोगा सुभाष चन्द्र, दरोगा अजब सिंह, दरोगा दीपक कुमार, हेड सिपाही शिव शंकर शुक्ला, सिपाही माया प्रकाश रहे।

यह भी पढ़ें- Kanpur: मेरठ की टीम को हराकर टीएसएच कानपुर ने जीता बास्केटबॉल लीग का पहला मैच; इतने प्वांइट्स के अंतर से हासिल की जीत...

 

संबंधित समाचार