घरेलू शेयर बाजार अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे व्यापार में स्थिर 

घरेलू शेयर बाजार अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे व्यापार में स्थिर 

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी रही। हालांकि बाद में अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे व्यापार में स्थिर हो गए। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 46.5 अंक चढ़कर 81,402.34 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 13.15 अंक की बढ़त के साथ 24,849.25 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में दोनों सूचकांक स्थिर हो गए। 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध सभी कंपनियों में से पावरग्रिड कॉर्प, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, टाइटन, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मास्यूटिकल्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन और नेस्ले इंडिया के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। 

अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,474.54 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़ें- सीगल इंडिया का IPO एक अगस्त को खुलेगा, मूल्य दायरा 380 से 401 रुपये प्रति शेयर 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...