दिल्ली से आई पत्नी का फूटा गुस्सा : बीमार पति को बेल्टों से पीट सास पर धारदार हथियार से बोला हमला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ, अमृत विचार। दिल्ली से ससुराल आई महिला ने बीमार पति और सास पर कहर बरपाया। पारिवारिक झगड़े के बाद पत्नी कमरे में सो रहे बीमार पति को बेल्ट से पीटने लगी। सास बीच-बचाव करने लगी, तब आक्रोशित महिला ने सास को भी नहीं बख्शा। पति को कमरे में बंदकर महिला ने सास पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले से वह अचेत होकर गिर पड़ी। किसी तरह पत्नी के चंगुल से बचकर निकले युवक ने मां को लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया। फिर पत्नी के खिलाफ आशियाना थाने में लिखित शिकायत देते हुए सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

गुस्सैल पत्नी

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि रुचिखंड-2 शारदानगर निवासी प्रदीप चौरसिया ने पत्नी अंजली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। लिखित शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह मां राधिका चौरसिया (83) के साथ रहता है। करीब साल पहले पत्नी बच्चों के साथ उससे अलग दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में रहती है। पीड़ित ने बताया कि बीते एक सप्ताह से वह बीमार चल रहा था। बीमारी के चलते वह कमजोर हो गया था। गत 26 जुलाई को पत्नी ससुराल पहुंची और घर में रहने लगी। आरोप है कि ससुराल आते ही पत्नी उसके व उसकी मां को परेशान करने लगी। पीड़ित ने बताया कि बीते 27 जुलाई को वह कमरे में आराम कर रहा था, तभी पारिवारिक झगड़े के बाद पत्नी कमरे में आई और बेल्ट व ताले से उसे पीटने लगी।

सास को पीटा लखनऊ

उसका शोर सुनकर मां बीच-बचाव के लिए पहुंची। तब पत्नी ने उसे कमरे में बंदकर बुढ़ी सास पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वृद्धा अचेत होकर गिर पड़ी। पीड़ित ने बताया कि किसी तरह वह कमरे से बाहर निकला, लेकिन तब तक पत्नी घर में रखी नकदी और मोबाइल लेकर चंपत हो गई। इसके बाद पीड़ित ने अपनी मां को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पीड़ित ने पत्नी के खिलाफ आशियाना थाने में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर के आधार पर महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल, जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें- डिजिटल अरेस्ट : ‘’ तुम्हारा बेटा सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फंस चुका है...’’

संबंधित समाचार