LDA की बड़ी कार्रवाई: बेसमेंट में संचालित 20 कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी सील, नोटिस चस्पा कर एलडीए ने मांगे ये दस्तावेज

शासन के निर्देश पर शहर भर में 107 शिक्षक संस्थानों की कराई गई जांच, मानक विपरीत बेसमेंट का निर्माण व संचालन पर कार्रवाई को कमेटी बनी

LDA की बड़ी कार्रवाई: बेसमेंट में संचालित 20 कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी सील, नोटिस चस्पा कर एलडीए ने मांगे ये दस्तावेज

लखनऊ, अमृत विचार। शासन के निर्देश पर मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की प्रवर्तन टीम ने पुलिस बल के साथ शहर में संचालित शिक्षण संस्थानों की जांच के लिए अभियान चलाया। इसमें बेसमेंट में संचालित 20 कोचिंग सेंटर और लाइब्रेरी को सील कर दीवारों पर नोटिस चस्पा कर दिए गए। भवन स्वामियों से मानचित्र व निर्माण अनुज्ञा आदि से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गए हैं। मानक विपरीत बेसमेंट का निर्माण रोकने और इनमें संचालन पर कार्रवाई के लिए कमेटी भी बना दी गई है।

दिल्ली के कोचिंग सेंटर में जलभराव से छात्रों की मौत की घटना के बाद शासन ने प्रदेश भर में बेसमेंट में संचालित शिक्षण संस्थाओं पर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस पर मंगलवार को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रवर्तन दल का गठन कर शहर भर में संचालित 107 शिक्षण संस्थानों की जांच कराई। इसमें 20 कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी बेसमेंट में अवैध रूप से चलती मिलीं। इन्हें बंद कराकर सील कर दिया गया। गेट व दीवारों पर नोटिस चस्पा कर मालिकों/संचालकों से मानचित्र व निर्माण अनुज्ञा आदि से सम्बंधित दस्तावेज मांगे गए। आगे की कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई है।

आगे भी जारी रहेगा अभियान

बेसमेंट निर्माण और उनमें चल रहे संस्थानाें के निरीक्षण का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसके लिए उपाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में जोनवार टीमें गठित की हैं। सचिव विवेक श्रीवास्तव को जोन-1, अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा को जोन-2 व 3, संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह को जोन-4 व 5, मुख्य नगर नियोजक केके गौतम को जोन-6 व 7 के लिए नामित किया गया है।

इन कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी पर हुई कार्रवाई

बेसमेंट में संचालित जिन शिक्षण संस्थानों को सील किया गया उनमें प्रतिष्ठित संस्थान शामिल हैं। कपूरथला चौराहे के पास भाटिया काॅम्पलेक्स में महिंद्रा कोचिंग की लाइब्रेरी, एकेटीयू चौराहे के पास काॅम्पलेक्स में फराॅम आई टू ब्रेन कोचिंग सेंटर, ठाकुरगंज की बसंत विहार कालोनी के काॅम्पलेक्स में एकलव्य लाइब्रेरी, हजरतगंज के सप्रू मार्ग स्थित यूएनएसएटी संस्थान व राणा प्रताप मार्ग पर विद्या पीठ कोचिंग सेंटर, कानपुर रोड योजना में आदित्य क्लासेस, फन्डामेकर्स, आशीष क्लासेस, नीट स्कोर हाई, तुषार लाइब्रेरी, माई विजन कोचिंग सेंटर, विराज खंड में एलेन कोचिंग सेंटर और विभव खंड में एजुकेयर इंस्टीट्यूट शामिल हैं।

अलीगंज में सर्वाधिक ये सात लाइब्रेरी सील

- स्कालर हब लाइब्रेरी
- साइलेंस जोन लाइब्रेरी
- प्रयास लाइब्रेरी
- लक्ष्य लाइब्रेरी
- स्टार लाइब्रेरी
- द स्टडी प्वाइंट लाइब्रेरी
- विजन आईएएस लाइब्रेरी

जगह-जगह बेसमेंट न कराया मिट्टी परीक्षण न छोड़ा सेटबैक

प्राधिकरण की ओर से कुछ ही बड़े भूखंडों पर बेसमेंट बनाने की स्वीकृति दी जाती है। आवासीय व व्यवसायिक क्षेत्रों में भूखंडों के मानक अलग हैं। जिससे निर्माण के दौरान और हादसा होने पर आसपास के भवनों को नुकसान न पहुंचे। निर्माण स्वीकृत मानचित्र के आधार पर, मिट्टी परीक्षण, चारों तरफ से सुरक्षा के लिहाज से सेटबैक छोड़ना, बेसमेंट की खोदाई कितनी करना आदि माकन हैं। इसके अलावा बेसमेंट का संचालन लोगों से जुड़ी चीजों के लिए न करना, पार्किंग व सामान आदि रखने के होता है।

हादसे में याद आती कार्रवाई, बाकी दिन अनदेखा

शहर में अवैध भवन का निर्माण हो या बेसमेंट की खुदाई आम बात है। इन पर हादसाें दौरान ही सबक लेकर कार्रवाई की जाती है और कुछ दिन में मामला ठंडा होने पर फिर पुराने ढर्रे पर एलडीए लौट जाता है। इस वजह से बिल्डरों के हौसले बुंलद रहते हैं। दिल्ली की घटना पर सरकार सख्त हुई तो निर्देश पर अधिकारी जागे और कार्रवाई की गई। जबकि पिछले वर्ष हजरतगंज क्षेत्र के अंतर्गत पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट बेसमेंट की खोदाई के दौरान गिरा था। इसमें तीन लोगों की जान गई थी और कई दबकर घायल हो गए थे। यह कोई पहली घटना नहीं है। उस दौरान भी अभियान चला था। लेकिन, कार्रवाई नहीं हुई। भवनों में सिर्फ शिक्षण संस्थान ही नहीं अस्पताल, शोरूम, दुकानें, कार्यालय आदि संचालित हैं।

वर्जन :

मानसून के मौसम में बेसमेंट के निर्माण में सावधानी न बरतने से खतरे की संभावना ज्यादा रहती है। इसे ध्यान में रखते हुए शहर में अवैध रूप से किये जा रहे बेसमेंट के निर्माण व संचालन के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं..., प्रथमेश कुमार, उपाध्यक्ष, लखनऊ विकास प्राधिकरण।

यह भी पढ़ें:-बरेली में भीषण हादसा: कार और मिनी ट्रक की टक्कर में तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...