बदायूं में दर्दनाक हादसा: घर पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, मां-बेटे की मौत
उसावां/बदायूं, अमृत विचार। बदायूं जनपद के थाना उसावां क्षेत्र के कस्बा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर एक घर पर गिर गया। हादसे में मां बेटे की मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची से परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उसावां कस्बे के वार्ड 3 निवासी आसाराम ने अपने खेत में ही घर बनवा लिया है। जहां वह परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर हुई है। मंगलवार रात आसाराम की पत्नी राजेंद्री और बेटा उमेश घर पर सो रहे थे। ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन टूटकर उनके घर पर गिर गई। मां बेटा लाइन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई।
बदायूं में दर्दनाक हादसा:
— Amrit Vichar (@AmritVichar) July 31, 2024
घर पर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, मां बेटे की मौत pic.twitter.com/Gx2r63db5S
ये भी पढ़ें -केरल में भूस्खलन की आपदा, दो दिन का शोक घोषित-आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज