Bikru Kand Update News: विकास दुबे की असलहा फाइलें अब तक नहीं मिलीं...जिलाधिकारी बिफरे, बिकरू कांड ने देश को दहला दिया था

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

जिलाधिकारी बिफरे, कर्मियों से कहा गंभीरता से खोजबीन करें

कानपुर, अमृत विचार। बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद कुख्यात विकास दुबे की असलहा फाइलें गुम हैं। फाइलें नहीं मिलने को लेकर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विभागीय कर्मियों से नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि ठीक से जांच पड़ताल कराएं कि फाइलें कब गायब हुई हैं, इस बारे में सही रिपोर्ट दें। फाइलें नहीं मिलने पर कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव में विकास दुबे गैंग से हुई मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे। इसके बाद गठित विशेष जांच टीम को असलहा विभाग से लगभग 90 फाइलें गायब मिली थीं। इन फाइलों के बारे में काफी प्रयास के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका था। 

इसे लेकर असलहा विभाग के कुछ कर्मियों पर उस समय कार्रवाई भी हुई थी। जिलाधिकारी ने फिर से विकास दुबे से संबंधित फाइलों की जांच-पड़ताल के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फाइलों की तलाश कर्मचारी पूरी गंभीरता से करें। उन्होंने कहा कि आखिर फाइलें जब विभाग में थीं तो गायब कैसे हो गईं। अधिकारियों के अनुसार विकास दुबे को असलहे कानपुर देहात से जारी हुए थे, जिनका उसने देहात से कानपुर नगर में स्थानांतरण कराया था। वह फाइलें यहां आईं थी, लेकिन उसके बाद से गायब हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: फर्जी IAS अधिकारी बनकर शातिर ने लोगों से ठगे लाखों रुपये, इस तरह देता था लोगों को झांसा...पुलिस ने भेजा जेल

संबंधित समाचार