कानपुर में 1000 करोड़ की जमीन कब्जे का मामला: महिला के दर्ज हुए बयान...आरोपी अवनीश दीक्षित के मोबाइल की तलाश शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में आरोपी अवनीश दीक्षित के मोबाइल की तलाश शुरू

कानपुर, अमृत विचार। कोतवाली थानाक्षेत्र में स्थित सिविल लाइंस की नजूल की बेशकीमती जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस ने पीड़ित महिला के धारा 161 के बयान दर्ज किए। गुरुवार को इस मामले में मजिस्ट्रेट के बयान दर्ज कराए जाएंगे। जांच आगे बढ़ाने के लिए पुलिस जेल भेजे गए पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के मोबाइल फोन की तलाश कर रही है। 

डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि जमीन कब्जाने के मामले में अन्य आरोपी भी नामजद है। सभी अपना मोबाइल फोन बंद कर भागे हुए हैं। उनकी और डीवीआर की तलाश के लिए एसीपी कलक्टरगंज के नेतृत्व में इंस्पेक्टर कलक्टरगंज, इंस्पेक्टर बादशाहीनाका और इंस्पेक्टर हरबंशमोहाल ने फोर्स के साथ आरोपियों के घरों में छापेमारी की। 

पुलिस फोर्स ने पार्किंग व्यवसाय से जुड़े एच 2 ब्लॉक किदवई नगर निवासी अजीत यादव के घर पर छापेमारी की लेकिन वह नहीं मिला। डीसीपी पूर्वी के अनुसार आरोपियों के यहां कुछ बरामद नहीं हुआ है। लेकिन लगातार टीमें तलाश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur: हरेंद्र मसीह की गिरफ्तारी के लिए झांसी और फतेहपुर में छापेमारी...1000 करोड़ की जमीन कब्जे मामले में अब तक 12 आरोपी फरार

संबंधित समाचार