Unnao Theft: रिटायर्ड BSNL कर्मी के घर से चोरों ने बीस लाख का माल किया पार...पूर्व में भी हुई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शुरू की जांच पड़ताल
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदा नगर चौकी अंतर्गत महेश मार्ग में रहने वाले रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मी के घर में चोर घुस गए। जहां चोरों ने बक्से और आलमारी का ताला तोड़ कर नकदी, जेवर समेत बीस लाख का माल पार कर दिया। ऊपरी मंजिल का ताला खुला देख परिजनों के होश उड़ गये। पीड़ित ने चोरी की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। वहीं रिटायर्ड कर्मी ने पुलिस को चोरी के बावत तहरीर दी है।
गांधी नगर मोहल्ला के महेश मार्ग बालाजी वाली गली निवासी रवीन्द्र सिंह भदौरिया बीएसएनएल से रिटायर्ड हैं। उन्होंने बताया कि उनके बेटे जीतेन्द्र भदौरिया की पत्नी स्वीटी कैंसर पीड़ित है। जिसका इलाज बनारस में चल रहा है। बुधवार रात करीब साढ़े बारह बजे बेटा और बहू बनारस चले गये।
जिस पर वह पत्नी और नाती के साथ कमरे में सो गये। सुबह करीब सात बजे नाती भी स्कूल चला गया। वहीं पत्नी दिन करीब दस बजे कमरे में सो रही थी, तभी उनकी नजर ऊपर के मंजिल में बने कमरे में पड़ी। जहां कमरे का दरवाजा खुला देखा तो वह ऊपर पहुंचे।
जहां आलमारी और बक्से के ताला टूटा देख उनके होश उड़ गये। पीड़ित ने चोरी की जानकारी गंगाघाट कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। जिसके बाद पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी।
पूर्व में हुई चोरियों का नहीं हुआ खुलासा
गंगाघाट क्षेत्र में पूर्व में कई छोटी-बड़ी चोरियां हुई हैं लेकिन पुलिस ने चोरियों का खुलासा करना तो दूर उनकी एफआईआर तक नहीं दर्ज की। जिससे क्षेत्र में चोरियां बढ़ती जा रही है। वहीं चोरियों का पुलिस खुलासा भी नहीं कर पा रही है।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर: अब आराम से कर सकेंगे सफर, टिकट के लिए भी नहीं करना होगा इंतजार