बरेली : आज भी 30 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त, यात्री हो रहे परेशान

बरेली : आज भी 30 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त, यात्री हो रहे परेशान

बरेली अमृत विचार । रोजा में ब्लॉक की वजह से गुरुवार को भी 25 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन निरस्त रहा। इसके अलावा सुबह से दोपहर तक लखनऊ की तरफ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों को स्टेशन 10 से 15 मिनट तक रोक कर चलाया गया। इसकी वजह से यात्री गर्मी में परेशान हो गए। शुक्रवार को भी 30 से ज्यादा ट्रेनें निरस्त रहेंगी।

ब्लॉक की वजह से गुरुवार को शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस, काठगोदाम लखनऊ, देहरादून जनता, वाराणसी जनता, अमृतसर जननायक, दरभंगा जननायक, सहारनपुर नौचंदी, प्रयागराज नौचंदी, रोजा बरेली पैसेंजर, बरेली-रोजा पैसेंजर, अवध असम एक्सप्रेस, टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ, वाराणसी-बरेली, चंडीगढ़-डिब्रुगढ़, लखनऊ चंडीगढ़, अमरनाथ, कुंभ एक्सप्रेस, बरेली वाराणसी, प्रयागराज-बरेली, बरेली-प्रयागराज, सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का संचालन निरस्त रहा। वहीं गुरुवार को 15910 अवध असम एक्सप्रेस लालगढ़ से नहीं चलाई गई, इसलिए यह ट्रेन शुक्रवार को बरेली नहीं आएगी। जबकि 12369 कुंभ एक्सप्रेस लखनऊ तक चलाई गई जिसकी वजह से इस ट्रेन का संचालन बरेली जंक्शन पर निरस्त रहा। शुक्रवार को 12370 लखनऊ से ओरिजनेट होगी जिसकी वजह से बरेली में यह ट्रेन निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें घंटों की देरी से पहुंचीं
22454 लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस गुरुवार को 135 मिनट रिशेड्यूल करने की वजह से बरेली जंक्शन पर 2 घंटा 26 मिनट की देरी से पहुंची। शुक्रवार को यह ट्रेन 180 मिनट देरी से चलेगी, जिसकी वजह से ट्रेन 3 से 4 घंटे देरी से पहुंचने की संभावना है। 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 180 मिनट और 13152 सियालदह एक्सप्रेस जम्मूतवी से 120 मिनट देरी से चलाई गई। जिसकी वजह से यह ट्रेन भी शुक्रवार को लेट पहुंचने की संभावना है। जबकि गुरुवार को 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 3 घंटे 4 मिनट, 15652 लोहित एक्सप्रेस 1 घंटा 20 मिनट,12212 गरीबरथ एक्सप्रेस 2 घंटे 5 मिनट की देरी से जंक्शन पहुंची।

दूसरी ट्रेनों पर बढ़ा दबाव
ट्रेनें निरस्त होने का असर दूसरी ट्रेनों पर पड़ रहा है। गुरुवार को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के निरस्त होने की वजह से यात्री श्रमजीवी एक्सप्रेस में गए। इसकी वजह से ट्रेन ठसाठस भर गई।

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...