गोंडा: आयुक्त कार्यालय से अटैच किए गए एसडीएम सदर के स्टेनो वीरेंद्र बहादुर, बनाए गए निजी सहायक
गोंडा,अमृत विचार। उप जिलाधिकारी सदर के स्टेनो रहे वीरेंद्र कुमार को देवी पाटन मंडल के आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। वह आयुक्त के निजी सहायक का कार्य देखेंगे। आयुक्त के स्टेनो रहे रक्षाराम वर्मा पर कई वर्षों से यहां संबद्ध थे।
इसकी शिकायत होने पर आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने 31 जुलाई को उनकी संबद्धता समाप्त कर उन्हे बहराइच के लिए कार्य मुक्त कर दिया। उनके स्थान पर एसडीएम सदर के स्टेनो रहे वीरेंद्र बहादुर को आयुक्त कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
यह भी पढ़ेः व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़कर खाते से उड़ाए 4.70 लाख, कैसे करें बचाव
