लखनऊ: Ravi Kishan की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला के अधिवक्ता बोले- FIR में दम नहीं, आवाज दबाने की हो रही कोशिश
लखनऊ, अमृत विचार। अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन की दूसरी पत्नी होने का दावा करने वाली महिला अपर्णा सोनी के अधिवक्ता और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले नचिकेता वाजपेयी आज यानी शुक्रवार को दिल्ली से लखनऊ पहुंचे। इस दौरान मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने अपर्णा सोनी और उनके परिवार पर हुई एफआईआर को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि उसमें कोई दम नहीं है। यह तो महज आवाज दबाने की कोशिश है।
दरअसल, अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन पिछले कुछ महीनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में है। इसी साल 15 अप्रैल को लखनऊ में प्रेसवार्ता कर अपर्णा सोनी नाम की महिला ने रवि किशन की दूसरी पत्नी होने का दावा किया था। इतना ही नहीं महिला ने यह भी कहा था उनकी एक बेटी है जिसके पिता रवि किशन हैं। महिला ने बेटी का नाम शिनोवा बताया था। जिसके बाद अभिनेता और राजनेता रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा सोनी के खिलाफ 16 अप्रैल को हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
आज यानी शुक्रवार को उसी मामले में लखनऊ के जिला सत्र न्यायालय में सुनवाई होनी थी। अधिवक्ता नचिकेता वाजपेयी ने बताया कि अपर्णा सोनी ने जिस दिन रवि किशन की पत्नी होने का दावा किया और प्रेसवार्ता की थी। उसके दूसरे ही दिन उनके खिलाफ धमकी देने और रुपये मांगने के मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई। जिसमें करीब 10 साल की सजा है, लेकिन इस एफआईआर में दम नहीं है। यह एफआईआर रवि किशन की पत्नी प्रीति शुक्ला ने अपर्णा के प्रेसवार्ता के जवाब में दर्ज कराया था। जिनका उद्देश्य इनकी आवाज को दबाना है। अपर्णा सोनी, शिनोवा और राजेश सोनी की तरफ से इसी मामलें में कोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की गई थी। जिसकी आज सुनवाई हुई है। जिसमें वादी के वकील ने अपर्णा सोनी और शिनोवा की तरफ से दाखिल शपथ पत्र पर ही सवाल उठाया गया। जिसमें कहा गया कि अपर्णा सोनी, शिनोवा और राजेश भारत में हैं भी या नहीं। जिस पर कोर्ट ने शपथ पत्र दाखिल करने का मौका अपर्णा सोनी और उनके परिवार को दिया है। अगली सुनवाई 7 अगस्त को होगी।
यह भी पढ़ेः क्या आपने ट्राई किया है मुकेश अंवानी का फेवरेट स्नैक, स्वाद ऐसा की भूले न भूले