Farrukhabad News: कन्या विद्यापीठ इंटर काॅलेज के बरामदे की धंसी जमीन...टला बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में कॉलेज की जमीन धंसी

फर्रुखाबाद, कायमगंज, अमृत विचार। नगर के श्यामगेट के पास कन्या विद्यापीठ इंटर कालेज के बरामदे की जमीन उस समय धंस गई, जब बच्चे विद्यालय में शिक्षा अध्यन कर रहे थे।

विद्यालय के कक्षा-6 के पास बरामदाकी जमीन धंस गई। जिससे नगर मे हड़कंप मच गया और काॅलेज से बच्चे घबराकर बाहर निकले। सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य किया।उपजिलाधिकारी नरेंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह परिहार मौके पर पहुंचे और विधालय प्रबंध तंत्र से जानकारी की। 

प्रधानाचार्य विश्व मोहनी पांडेय ने बताया कि  उच्चाधिकारियों व प्रबन्धक को एक लेटर लिख कर सूचना दे दी गई है। जिसमे कहा गया कि विधालय के भवन की दिवाले जर्जर अवस्था में है। किसी भी समय कोई बड़ा हादसा हो सकता है। 

जमीन धंसने की घटना में किसी छात्र के हताहत होने की खबर नहीं है। विद्यालय में 1093 बच्चे है। मौजूदा समय में 590 बच्चे मौजूद थे। उपजिलाधिकारी ने विद्यालय की मान्यता के प्रपत्र भी देखे और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को सूचित कर दिया है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के किदवई नगर में हादसा: नाबालिग कार सवार ने स्कूटी में मारी टक्कर...मां की मौत व बेटी घायल, हादसा देख दहल गए लोग

संबंधित समाचार