Unnao: अब मंडलीय शिक्षा निदेशक कार्यालय पर धरना देंगे शिक्षक...अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने की कवायद शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

अगस्त क्रांति दिवस पर आयोजित प्रदर्शन को सफल बनाने की कवायद शुरू

उन्नाव, अमृत विचार। शिक्षक समस्याओं का निराकरण कराने की मांग को लेकर अगस्त क्रांति दिवस नौ अगस्त को माध्यमिक शिक्षक संघ (चंदेल गुट) लखनऊ में मंडल स्तरीय विरोध प्रदर्शन करेगा। प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए प्रदर्शनकारी शिक्षकों का संख्या बल जुटाने की तैयारी की जाने लगी है। 

मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर दिन में 11 से चार बजे तक आयोजित धरना के जरिए संघ पुरानी पेंशन बहाली, वित्त विहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने, एनओसी विहीन स्थानांतरण व शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा दिलाने सहित 18 मांगें पूरी किए जाने की मांग बुलंद करेगा। 

पिछले दिनों संगठन ने जिला मुख्यालयों पर डीआईओएस कार्यालयों पर धरना आयोजित कर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा था। अब आंदोलन के दूसरे चरण में संघ लखनऊ में मंडल स्तरीय धरना आयोजित कर शक्ति प्रदर्शन करेगा। 

संघ के प्रांतीय मंत्री रमाशंकर मिश्र मुन्ना ने बताया कि मंडलीय निदेशक कार्यालय पर सुबह से शाम तक धरने पर बैठने के बाद उच्चाधिकारी को 18 सूत्रीय ज्ञापन दिया जाएगा। इसमें सभी शिक्षकों, कर्मचारियों व अधिकारियों को ओपीएस (ओल्ड पेंशन स्कीम) का लाभ देने की मांग की जाएगी। साथ ही तदर्थ शिक्षकों को स्थाई नियुक्ति, एचसी के आदेश के तहत शिक्षकों का 

विनियमितीकरण, एनपीएस (न्यू पेंशन स्कीम) के प्रान खातों राज्यांश जमा कराने, माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों की सेवाएं तय करते हुए उन्हें समान कार्य के समान वेतन से लाभांवित कराने, सूबे के राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में राष्ट्रीय नीति 2020 के अनुसार छात्र संख्या के आधार पर शिक्षकों का समायोजन कराने, राज्य कर्मचारियो व शिक्षकों की तर्ज पर अनुदानित विद्यालयों के कार्यरत एवं अवकाश प्राप्त शिक्षकों-कर्मचारियों को चिकित्सकीय सुविधा दिलाने, आठवें वेतन आयोग के गठन की अधिसूचना जारी करते हुए प्राप्त हो रहे 50 प्रतिशत महंगाई भत्ते को वेतन का अंश मान भत्त दिलाने, राज्य कर्मचारियों की तरह पेंशन गणना कराने, केंद्रीय कर्मचारियों की भांति अवकाश, ग्रेच्युटी व आवास भत्ता दिलाने, सहायता प्राप्त विद्यालयों में कार्यरत आमेलित विषय विशेषज्ञों की आमेलन के पूर्व की सेवा जोड़कर पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर उच्चाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

ये भी पढ़ें- कानपुर के किदवई नगर में हादसा: नाबालिग कार सवार ने स्कूटी में मारी टक्कर...मां की मौत व बेटी घायल, हादसा देख दहल गए लोग

संबंधित समाचार