कासगंज: नवजात की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा, दाई पर लगाया गैर जिम्मेदारी का आरोप
सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला किया शांत
कासगंज, अमृत विचार। नवजात शिशु की निजी अस्पताल में प्रसव के चार दिन बाद मौत हो जाने पर परिजनों ने हंगामा काटा। दाई पर गैर जिम्मेदारी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत किया है।
थाना ढोलना के गांव दोकेली निवासी अर्चना पत्नी दीपू को गर्भ अवस्था में प्रसव के लिए बीती 31 जुलाई को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां महिला सर्जरी से प्रसव क्रिया हुई। रविवार को दोपहर नवजात शिशु की मौत हो गई। नवजात की मौत से परिजन आक्रोशित हो उठे। उन्होंने सड़क पर हंगामा काटा। परिजनों का आक्रोश दाई पर था।
परिजनों का कहना था कि गांव की दाई ने प्रसव की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन जब प्रसव पीड़ा के वक्त प्रसूता को दाई के यहां ले जाया गया, तो उसने प्रसव करने से मना कर दिया। ऐसी स्थिति प्रसूता को अन्य अस्पताल लाना पड़ा। परिजनों का आरोप है कि यदि दाई ने जिम्मेदारी निभाई होती तो यह घटना नहीं होती। हंगामे की जानकारी होने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने आक्रोशित परिजनों को समझा बुझाया, जांचोपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस के समझाने पर परिजनों को गुस्सा शांत हुआ है।
ये भी पढ़ें- कासगंज: GRP के मुख्य आरक्षी ने रेल यात्री के साथ की मारपीट, भाकियू की महिला पदाधिकारी से की अभद्रता
