Sawan 2024: इन चीजों के बिना अधूरी है शिव पूजा, जाने क्या चढ़ाने से मिलेगा भगवान शिव का आशीर्वाद
लखनऊ, अमृत विचारः सावन का पावन महिना चल रहा है। हर कोई भोलेनाथ की भक्ति में लीन है। कहते हैं कि भगवान शिव सिर्फ एक लोटे जल और बेलपत्र से ही प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप भोलेनाथ को जल्द से जल्द प्रसन्न करना चाहते हैं को सावन माह में एक लोटा जल चढ़ाने के साथ उनकी पसंदीदा चीजें भी अर्पित करें। इससे आपके रोग, कष्ट और पाप का नाश होगा। इसके साथ ही सद्बुद्धि, धन, वैभव, प्रेम आदि सभी सुखों में वृद्धि हो और भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो।
घर का जल चढ़ाना शुभ
मनकानेश्वर मंदिर की महंत देव्यागिरी ने बताया कि भगवान शिव को जल चढ़ाने के लिए लोगों को अपने घर के किचन से ही जल लाना चाहिए क्यों कि इसका लोगों को ज्यादा फल मिलता है। जो लोग मंदिर से जल लेकर मंदिर में ही चढ़ा देते हैं। इसका कुछ खास फायदा नहीं होता है। वहीं मंहत देव्यागिरी ने लोगों से अपने आस-पास हरियाली बनाए रखने की अपील की। साथ ही स्वच्छता बनाए रखने की भी अपील की।
भगवान शिव को चढ़ाए ये चीज, मिलेगा लाभ
बेल पत्र- भोलेनाथ को बेल पत्र सबसे प्रिय है, इसे चढाने से सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
दूध- शिवलिंग पर दूध अर्पण करने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी दूर होती है। इसके साथ-साथ शारीरिक शक्ति में बढ़ोतरी होती है।
भांग- भांग को भगवान का आशीर्वाद माना जाता है। ठंडाई को प्रसाद के रूप में सभी में वितरण की जाती है। इसको शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन की सभी तरह की बुराइयों का अंत होता है और जीवन से सभी तरह के कष्ट दूर होते है।
शहद- शिवलिंग पर चढाने से जीवन और वाणी में मिठास घुल जाती है।
केसर-शिवलिंग पर दूध या जल तो चढ़ाया जाता है, लेकिन इसके साथ केसर चढ़ाने से चेहरे पर तेज और सुन्दरता में निखार आती है।
जल- भगवान का प्रेम हर किसी के लिए सामान है। स्नेह के साथ स्वच्छ और निर्मल जल भी वे प्रसन्न हो जाते हैं। जल को पूर्ण श्रद्धा से चढ़ाया जाए तो भी वो उसे स्वीकार कर लेते हैं। ऊँ नमः शिवाय मंत्र के साथ भगवान को याद करें। इससे मानसिक शांति और जीवन में स्नेह पूर्ण व्यवहार की प्राप्ति होती है।
चंदन- शिवलिंग पर चन्दन चढ़ाने से सामाजिक जीवन में मान-सम्मान की वृद्धी होती है।
दही- शिवलिंग पर दही चढाने से भगवान शिव का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है, सुख-समृद्धि मिलती है और सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होता है।
इत्र- शिवलिंग पर इत्र चढ़ाना बहुत शुभ माना जाता है। इसको चढ़ाने से मानसिक शांति प्राप्त होती है और साथ ही सभी बुरे विचारों का नाश होता है।
घी- शिवलिंग पर घी अर्पण करने से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता में वृद्धी होती है।
आंकड़ा- शिव पूजा में आंकड़ा को चढ़ाना सोने के दान के बराबर माना जाता है और इसका फल भी उसी के समान मिलता है।
धतूरा- भगवान शिव को यह अत्यंत प्रिय है। वैज्ञानिक दृष्टि के अनुसार धतूरे को अगर सीमित मात्रा में लिया जाए तो यह औषधि का काम करता है और शरीर को अंदर से गर्म रखने का काम करता है।
चावल- चावल यानि की अक्षत, अक्षत का अर्थ है जो टूटा न हो। भगवान शिव के पूजन में सफेद रंग के अक्षत का प्रयोग जरूर करें। अक्षत न हो तो शिव पूजा पूरी नहीं मानी जाती है। बता दें कि पूजा में अगर कोई आवश्यक सामग्री उपलब्ध नहीं हो, तो उसके एवज में भी चावल चढ़ाया जाता हैं।
शक्कर- दरिद्रता को दूर करने के लिए शक्कर उपयोगी है। शिवलिंग पर शक्कर से अभिषेक करना चाहिए।
पंचामृत- आर्थिक उन्नति और लक्ष्मी प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए।
गंगाजल- भाग्योन्नति के लिए गंगाजल से अभिषेक करना चाहिए।
जौ- सुख-समृद्धि की प्राप्ति के लिए भगवान शिव पर जौ अर्पित करें।
पीली अरहर- सुख-शांति की प्राप्ति के लिए एक मुट्ठी पीली अरहर की दाल शिवलिंग पर अर्पित करने चाहिए।
गेहूं- भगवान शिव पर एक मुट्ठी गेहूं चढ़ाने से जीवन के हर एक कष्ट समाप्त हो जाते हैं। इसके साथ ही विवाह में आ रही हर तरह अड़चन भी दूर हो जाती है। इसके साथ ही सुखी वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
मूंग की दाल- शिव जी को अर्पित करने से हर तरह की समस्या से निजात मिलती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
यह भी पढ़ेः सावन में घर से निकाल दें ये चीजें, नहीं तो होगी हानि
Disclaimer: यहां सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। अमृत विचार किसी भी तरह की जानकारी और मान्यता की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी चीज पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से एक बार सलाह लें।