यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब (TSH) की ओर से आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप...आगरा ओवरऑल विजेता

पुमसे वर्ग में अलीगढ़ टीम और सब जूनियर में आगरा ने मारी बाजी

यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब (TSH) की ओर से आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप...आगरा ओवरऑल विजेता

कानपुर, अमृत विचार। यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन और द स्पोर्ट्स हब (टीएसएच) की ओर से आयोजित स्टेट लेवल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में आगरा ओवर ऑल विजेता रहा। पुमसे वर्ग में अलीगढ़ और सब जूनियर वर्ग में आगरा ने बाजी मारी। 

चैंपियनशिप के दूसरे दिन रविवार को मुकाबलों में जूनियर पुरुष 45 वर्ग में शहर के आस्तित्व कुमार को स्वर्ण, बरेली के विवेक कुमार को रजत, वाराणसी के आदित्य व आदर्श को कांस्य पदक मिला। 48 किग्रा में लखनऊ के माज खान को स्वर्ण, बुलंदशहर के यशवर्धन को रजत, बुलंदशहर के अक्षय पाल और अयोध्या के निरमल को कांस्य पदक मिला। 

जूनियर पुरुष 51 किग्रा भार वर्ग में गाजियाबाद के अक्षत पवार को स्वर्ण, गाजीपुर के मो. एहसाम को रजत, फर्रुखाबाद के आदित्य और रायबरेली के सुयश को कांस्य पदक मिला। जूनियर पुरुष 55 किग्रा वर्ग में गाजीपुर के प्रियांशु को स्वर्ण, नोएडा के दीपक को रजत, कुशीनगर से राजामनी यादव को कांस्य पदक मिला। 

जूनियर पुरुष 59 किग्रा वर्ग में फिरोजाबाद के साहिल चौहान को स्वर्ण, शहर के अंतरिक्ष वर्मा को रजत, बरेली से सक्षम और रायबरेली से विजय को कांस्य मिला। जूनियर पुरुष 63 किग्रा वर्ग में गोरखपुर के अभय प्रताप को स्वर्ण, शहर के अहान को रजत, मिर्जापुर से करनजीत और मुरादाबाद के सैय्यद जोहान को कांस्य पदक मिला। जूनियर पुरुष 68 किग्रा में एटा के यश शाक्य को स्वर्ण, फिरोजाबाद के हर्ष यादव को रजत, गाजीपुर से सुशील और अंबेडकर नगर के सत्यम को कांस्य मिला। 

जूनियर पुरुष 73 किग्रा वर्ग में मेरठ से लक्ष्य को स्वर्ण, अंबेडकरनगर के शुभम को रजत, अलीगढ़ के शिवांश और फर्रुखाबाद के फैज को कांस्य मिला। 

इसी तरह 78 किग्रा में अंबेडकर नगर के गौरव त्रिपाठी को स्वर्ण, मेरठ से अध्ययन को रजत, नोएडा के आरुष और गाजियाबाद के अभि वाल्यान को कांस्य पदक मिला। 78 किग्रा के ऊपर भार वर्ग में संभल से शुभसंस्कार को स्वर्ण, आगरा के कृष्णा को रजत, अलीगढ़ के अभिनव और शहर के अथर्व को कांस्य पदक मिला।

ये भी पढ़ें- Sawan 2024: सावन का तीसरा सोमवार आज...स्नान के बाद भक्त कर रहे भोले बाबा के दर्शन, जयघोष से गूंज उठे मंदिर

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...