कर्नाटक में रामेश्वरम कैफे विस्फोट: दो आरोपियों के साथ जांच के लिए घटनास्थल पहुंची एनआईए

कर्नाटक में रामेश्वरम कैफे विस्फोट: दो आरोपियों के साथ जांच के लिए घटनास्थल पहुंची एनआईए

बेंगलुरु। रामेश्वरम कैफे में एक मार्च को हुए विस्फोट मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को सोमवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी जांच के संबंध में निरीक्षण के लिए घटनास्थल ले गए। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। कैफे में विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए ने देश भर में 29 से अधिक स्थानों पर तलाशी ली है।

 एक पुलिस सूत्र ने बताया, ‘‘रामेश्वरम कैफे विस्फोट की जांच कर रही एनआईए की एक टीम मामले की आंतरिक जांच के तहत घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए सुबह दो आरोपियों के साथ यहां आई थी।’’ कैफे के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर निरीक्षण किया गया और आसपास अवरोधक भी लगाए गए थे। 

अधिकारियों के अनुसार, एनआईए ने तीन मार्च को मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और 12 अप्रैल को मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन अहमद ताहा और मुसाविर हुसैन शाजिब को कोलकाता में उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया था जहां वे फर्जी पहचान पत्र के साथ रह रहे थे। 

दोनों आरोपियों के साथ सह-आरोपी माज मुनीर अहमद और कर्नाटक के चिकमंगलूर के खालसा निवासी मुजम्मिल शरीफ को एनआईए पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए ने शहर के ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित कैफे में एक मार्च को हुए बम विस्फोट की जांच के सिलसिले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस विस्फोट में 10 लोग घायल हो गए थे।  

यह भी पढ़ें:-CM योगी का गोंडा दौरा आज: विकास और कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा, दो एएसपी, 10 सीओ और 25 इंस्पेक्टर संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी

ताजा समाचार

Breaking Lucknow : रूमी गेट पर हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...
बहराइच में फार्मासिस्ट के बहन से स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार, भाई ने उठाया ऐसा कदम की हो गई चर्चा