अब ‘कन्नौज की बेटी’ के साथ नाइंसाफी.., अखिलेश का आरोप- पिता के पहुंचने से पहले पुलिस ने जबरदस्ती कराया रेप पीड़िता का अंतिम संस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया मंच एक्स के जरिए कन्नौज रेप केस का मामला उठाते हुए यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया हैं। अखिलेश यादव का का दावा है कि रेप पीड़िता द्वारा सुसाइड किए जाने के बाद पुलिस ने उसके पिता के पहुंचने से पहले ही जबरदस्ती उसका अंतिम संस्कार करा दिया है।

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, '‘हाथरस की बेटी’ के बाद ‘कन्नौज की बेटी’ के साथ भी नाइंसाफ़ी की कहानी दोहरायी गयी है। पिता को दुष्कर्म की शिकार बेटी के अंतिम दर्शन तक का अवसर न देना, और उनके पहुँचने से पहले ही ज़बरदस्ती अंतिम संस्कार कर देना, बेहद निंदनीय कृत्य है।'

cats

इसका साथ ही अखिलेश यादव ने कहा, 'शासन-प्रशासन बताए कि ऐसा करके उसने किस बात पर पर्दा डाला है और किसको बचाया जा रहा है। भाजपा वाले न तो परिवारवालों का महत्व समझते हैं, न ही उनका दर्द। भाजपा पर से जनता का विश्वास उठ गया है। इस मामले की निष्पक्ष जाँच हो और दोषियों को किसी भी हाल में न छोड़ा जाए।'

यह भी पढ़ें:-वाराणसी में बड़ा हादसा: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 पुराने मकान ढहे, कई लोग मलबे में दबे

संबंधित समाचार