कासगंज: दुष्कर्म के मामले में बेटा हिरासत में है, 50 हजार दे दो तो छोड़ देंगे

पड़ोसी देश पाकिस्तान से आयी थी कॉल 

कासगंज: दुष्कर्म के मामले में बेटा हिरासत में है, 50 हजार दे दो तो छोड़ देंगे

सोरोंजी/कासगंज, अमृत विचार। सोरों के भट्टा व्यवसायी के फोन पर साइबर ठग ने पुलिस कर्मी बन व्हाट्सएप कॉल किया। फोन करने वाले ने व्यवसायी को धमकी दी और कहा कि दुष्कर्म के मामले में बेटा हिरासत में है।  छुड़ाना चाहते हो तो 50 हजार रूपये देने पड़ेंगे। भट्टा स्वामी ने जब पुत्र से फोन पर संपर्क किया तो फ्रॉड कॉल का खुलासा हुआ और व्यवसायी ठगी का शिकार होते होते बच गया। 

ईंट भट्टा व्यवसायी विजय कुमार मित्तल के मोबाइल पर मंगलवार को एक व्हाट्सएप कॉल आयी। जिस नंबर से कॉल आयी थी उसकी डीपी पर वर्दीधारी पुलिस कर्मी का फोटो लगा था। कॉल करने वाले ने व्यवसायी से कहा कि आपका बेटा दुष्कर्म के मामले में पुलिस हिरासत में है। यदि छुड़ाना चाहते हैं तो इसी नंबर गूगल –पे कर दो। भट्टा व्यवसायी ने बेटे से बात कराने को कहा तो उसने किसी व्यक्ति की रोते हुए आवाज सुना दी। इसके बाद व्यापारी बेचैन हो गया। उसने अपने बेटे को फोन मिलाया फोन नहीं उठा तो व्यापारी की बेचैनी और बढ़ गई, लेकिन कुछ मिनट बाद ही बेटे का कॉल वापस आई तो व्यापारी ने बेटे को पुलिस द्वारा की गई कॉल की जानकारी दी, लेकिन बेटे ने जब बताया कि वह ठीक है। तब व्यवसाई को रहात मिली। कॉल पाकिस्तान के नंबर से आयी थी। मामले में व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर दी है। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़: न्याय के लिए थाने के सामने हाइवे पर लेट गया परिवार, मनाने के लिए पुलिस को उठाना पड़ा यह अहम कदम