ट्रेन की चपेट में आए तीन आवारा पशु : मनवर संगम ट्रेन का इंजन फेल, अयोध्या मनकापुर रेल ट्रैक पर संचालन ठप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। मनकापुर अयोध्या रेलखंड पर बुधवार की शाम तीन छुट्टा मवेशी बस्ती से प्रयागराज संगम जा रही मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गए। इस हादसे के बाद ट्रेन का इंजन फेल हो गया। हादसे के बाद अयोध्या मनकापुर रेल खंड पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया है‌। रेलवे अधिकारी दूसरे इंजन की व्यवस्था में लगे हैं। 

मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14232 बुधवार की शाम बस्ती से प्रयाग राज जा रही थी। मनकापुर अयोध्या रेल खंड पर गेट नंबर 12 बी के समीप ट्रैक पर अचानक तीन छुट्टा मवेशी आ गए और ट्रेन से टकरा गए। हादसे में तीनों की मौत हो गयी। वहीं मवेशियों के टकराने के बाद ट्रेन में वैक्यूम प्रेशर बनना बंद हो गया जिससे ट्रेन का इंजन फेल हो गया। इंजन फेल होने से रेल अफसरों में अफरा तफरी मच गयी।

आनन फानन में इस रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। जिससे कई ट्रेनों का संचालन रुक गया। कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन के अधीक्षक अमृत राज भारती ने बताया कि ट्रेन इंजन फेल होने से मनकापुर अयोध्या रेलमार्ग बंद कर दिया गया है। दूसरा इंजन की व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें-  लोहिया संस्थान: डॉक्टरों ने कर ली मरीज में बॉम्बे ब्लड ग्रुप की पहचान, बच गई गर्भवती महिला और उसके बच्चे की जान

संबंधित समाचार