रायबरेली: ऊंचाहार का बटोही रेस्टोरेंट जलकर हुआ खाक, दमकल कर्मी झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना 

ऊंचाहार/रायबरेली, अमृत विचार। क्षेत्र का प्रतिष्ठित बटोही रेस्टोरेंट बुधवार की रात पूरी तरह जलकर राख हो गया है। बताया जाता है कि घटना के समय रेस्टोरेंट में कोई नहीं था। संभावना जताई जा रही है कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग बुझाने में एक दमकल कर्मी झुलस गया है। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है।

घटना बुधवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही थी। बुधवार रात करीब 11 बजे रोज की तरह रेस्टोरेंट बंद हुआ था। उसके बाद रेस्टोरेंट संचालक प्रमोद गुप्ता और सभी कर्मचारी अपने अपने घर चले गए। रेस्टोरेंट में कोई नहीं था। रात अचानक रेस्टोरेंट में आग लग गई। आग ने जब विकराल रूप धारण किया तो रेस्टोरेंट के अंदर रखे गैस सिलेंडर में तेजी से विस्फोट होने लगा। धमाका सुनकर आसपास के लोगों की नींद टूटी और जब उन लोगों ने वहां देखा तो रेस्टोरेंट से आग की लपटें और धुआं तेजी के साथ बाहर निकल रहा था। उसके बाद मामले की सूचना रेस्टोरेंट संचालक को दी गई। इस सूचना के बाद जब लोग पहुंचे तो पूरा रेस्टोरेंट बुरी तरह जल रहा था। 

मामले की सूचना दमकल को दी गई। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। काफी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो चुका था। आग बुझाने में दमकल विभाग का आरक्षी हंसराज झुलस गया। उसको तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं  रेस्टोरेंट का काउंटर , फर्नीचर और सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। इस अग्निकांड में करीब बीस लाख रुपए की क्षति का अनुमान लगाया जाता है। बताया जाता है कि विद्युत शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में आग लगी, फिर धीरे धीरे आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई थी।

ये भी पढ़ें- रायबरेली: अयोध्या में तैनात सिपाही का घर में लटकता मिला शव, जांच में जटी पुलिस

संबंधित समाचार