अंतिम पंघाल पर एक्शन, IOA ने लगाया तीन साल का प्रतिबंध...सामने आया महिला पहलवान का बयान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पेरिस। अपने मान्यता कार्ड से अपनी बहन को खेल गांव में प्रवेश दिलाने की कोशिश करके भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल ने भारतीय ओलंपिक दल को शर्मसार कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल पर आईओए ने तीन साल का बैन लगा दिया है। भारतीय दल के एक सूत्र ने बताया, उनके (अंतिम के) भारत पहुंचने के बाद इस फैसले की औपचारिक घोषणा की जाएगी।’’

फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा अनुशासनात्मक उल्लंघन के बारे में संज्ञान में लाए जाने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने उन्हें और उनके सहयोगी स्टाफ को वापस स्वदेश भेजने का फैसला किया। एक सूत्र ने खुलासा किया था, उनकी बहन को दूसरे के नाम का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया और बयान दर्ज करने के लिए पुलिस थाने ले जाया गया। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में अंतिम पंघाल बुधवार (7 अगस्त) को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा के ओपनिंग राउंड में उतरी थीं। इस मैच में अंतिम का मुकाबला तुर्की की येनेप येटगिल से था। मुकाबले में येनेप ने अंतिम को 10-0 से शिकस्त दी थी।

रेसलर अंतिम ने वीडियो मैसेज जारी किया 
इस मामले के बाद एक वीडियो मैसेज के जरिए अंतिम पंघाल ने अपने और बहन निशा के नियम तोड़ने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान और उसके बाद भी मेरी तबीयत खराब हो गई थी। इसके चलते में स्पोर्ट्स विलेज छोड़कर बहन के साथ होटल ही चली गई थी। तब मेरी तबीयत खराब होने के कारण मेरी बहन सिर्फ मेरा सामान लेने के लिए विलेज गई थी। इस दौरान उसने पेरिस पुलिस से पूछा था कि क्या मैं अंतिम का सामान लेने के लिए यह एक्रीडिटेशन कार्ड इस्तेमाल कर सकती हूं। तब पेरिस पुलिस सिर्फ एक्रीडिटेशन कार्ड के वेरिफिकेशन के लिए निशा को अपने साथ ले गई थी। इसके अलावा कोई और मामला नहीं था।

ये भी पढे़ं : Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट आप योद्धा की सच्ची भावना का प्रतीक हैं, अभिनव बिंद्रा ने की पहलवान की सराहना 

 

संबंधित समाचार