बहराइच: नेपाली युवक की हुई पहचान, मां ने हत्या का लगाया आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मां बोली- मार्च माह में लद्दाख ले गया था ठेकेदार, तब से बेटे से नहीं हुई बात

रूपईडीहा/बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत के पानी टंकी के निकट दो दिन पूर्व एक नेपाली युवक का शव बरामद हुआ था। फोटो से परिवार के लोगों ने पहचान की, सभी जिला मुख्यालय आए। मां ने बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

रूपईडीहा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत रूपईडीहा में स्थित पानी टंकी के निकट एक नेपाली युवक का शव दो दिन पूर्व बरामद हुआ था। फोटो नेपाल में पुलिस द्वारा भेजा गया। जिस पर मृतक की पहचान किरन योगी (18) पुत्र युद्ध योगी निवासी चौखोला लंबाई जिला दांग नेपाल के रूप में हुई। मां माया योगी नेपालगंज पालिका वार्ड नंबर 19 में किराए के मकान में रहती है। मां ने बेटे की पहचान की। इसके बाद वह परिवार के साथ जिला मुख्यालय आई। 

बेटे की पहचान करते हुए मां माया योगी ने कहा कि बेटे मार्च माह में एक ठेकेदार लद्दाख के लिए ले गया था। बेटा वहीं काम करता होगा, लेकिन ठेकेदार द्वारा कोई बात नहीं होती थी। परिजन ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। माया योगी ने इसकी शिकायत नेपाल में की है। पोस्टमार्टम के बाद सभी शव लेकर शुक्रवार शाम को नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं।

ये भी पढ़ें- बहराइच: शताब्दी समारोह के शुभारम्भ पर सम्मानित हुए सेनानी परिजन व सैनिक

संबंधित समाचार